Raipur Nagar Nigam News: रायपुर. नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने मुख्यालय सहित जोन कमिश्नरी में कार्यरत कार्यपालन अभियंताओं को जारी आदेश में इधर-उधर कर दिया. इनमें से पिछले कई साल से योजना का काम देख रहे इंजीनियर अंशुल शर्मा को मुख्यालय से हटाकर जोन-9 भेज दिया गया है. श्री शर्मा योजना के तहत अभी प्रधानमंत्री आवास योजना के अलावा शहर विकास के अनेक काम देख रहे थे. इससे पूर्व मिशन अमृत का काम भी उन्होंने ही देखा था. श्री शर्मा को इससे पहले भी जोन-3 और जोन-7 कमिश्नरी में भेजा गया था. इसी प्रकार नगरीय प्रशासन संचालनालय के तकनीकी प्रकोष्ठ से लगभग नौ साल बाद वापस निगम में लौटे सबसे सीनियर इंजीनियर पी. राजेश नायडू को अभी काम का आवंटन नहीं किया गया. इस मामले में निगम आयुक्त ने कहा कि चूंकि श्री नायडू निगम की मौजूदा स्थिति में सबसे वरिष्ठ हैं, इसलिए उन्हें उनकी वरिष्ठता के आधार पर ही जिम्मेदारी दी जाएगी. श्री नायडू इंटरस्टेट बस टर्मिनल के साथ ही वीआईपी रोड पर काम से पहले निगम के लिए तकरीबन 8 नये रोड पर काम किया है.

निगम आयुक्त द्वारा 15 जुलाई को जारी आदेश में प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक निगम जोन-10 कमिश्नरी के कार्यपालन अभियंता दिनेश सिन्हा को जोन-6 एवं जोन-6 कमिश्नरी के कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा को जोन-10 कमिश्नरी में भेज दिया गया है. वहीं मुख्यालय के विद्युत विभाग से कार्यपालन अभियंता शरदचंद्र ध्रुव को जोन-9 में भेज दिया गया है. मुख्यालय में विद्युत का काम अब सहायक अभियंता संदीप शर्मा के साथ कार्यपालन अभियंता के रुप में आशीष शुक्ला देखेंगे. जोन-9 में ही मुख्यालय से अंशुल शर्मा सीनियर को जोन-9 और जोन-9 से पद्माकर श्रीवास को जोन-8 कमिश्नरी की जिम्मेदारी दे दी गई है. इसी प्रकार जोन-1 के कार्यपालन अभियंता गजाराम कंवर को मुख्यालय में उद्यानिकी, संस्कृति एवं खेल व युवा कल्याण का काम दिया गया है.