प्रतीक चौहान, रायपुर। रायपुर के तिल्दा क्षेत्र में एक अधेड़ महिला क्षिता निर्मलकर की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. इस जघन्य हत्याकांड का मुख्य आरोपी पड़ोसी तरुण मानिकपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण अवैध संबंध और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने को लेकर हुआ विवाद है.


तिल्दा थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले क्षिता निर्मलकर का नग्न और खून से लथपथ शव उनके घर में पाया गया था. प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा था, जिसके बाद तिल्दा थाना पुलिस ने गहन जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिसके आधार पर पड़ोसी तरुण मानिकपुरी को हिरासत में लिया गया.
पुलिस पूछताछ में तरुण ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि क्षिता के साथ उसके अवैध संबंध थे, और वह दोबारा शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा था. इस बात को लेकर दोनों के बीच तीखा विवाद हुआ. गुस्से में आकर तरुण ने क्षिता का गला दबाकर उसे जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद तरुण ने शव को जमीन से उठाकर पलंग पर रखा और कंबल से ढककर मौके से फरार हो गया.
तिल्दा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तरुण मानिकपुरी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें