रायपुर. राजधानी का मास्टर प्लान जारी किया गया है. टाउन एवं कंट्री प्लानिंग रायपुर (Town and Country Planning Raipur) के अधिकारी संदीप बांगड़े ने बताया कि 30,00,000 (अनुमानित) आबादी के लिए मास्टर प्लान जारी किया गया है. जो 500 स्क्वायर किलोमीटर का है. इससे पहले का मास्टर प्लान 188 स्क्वायर किलोमीटर का था.
Urban and Regional Development Plans. Formulation and Implementation Guidelines (URDPFI) के नियम के अनुसार ये मास्टर प्लान बनाया गया है. जिसमें पूरे क्षेत्रफल का 75% क्षेत्रफल डेवलप के लिए रखा गया है. 39% आबादी क्षेत्रफल है, मिश्रित भूमि 11% आरक्षित किया गया है, जिसमें वेल्फेयर संबंधित कार्य होंगे.
इसी तरह 1.5 FAR (floor area ratio) को बढ़ाकर अब 2.50 FAR किया गया है. ऐसे क्षेत्र जिसे रोड के लिए पिछले मास्टर प्लान में रखा गया था, जहां आबादी बस गई है, ऐसे क्षेत्रों से रोक को हटाया गया है. नए रूट का प्रावधान किया गया है. 10 प्रतिशत जमीन मनोरंजन (मॉल, सिनेमा इत्यादि) के लिए सुरक्षित किया गया है, वाणिज्य (Commercial) के लिए 6 प्रतिशत, व्यापार के लिए 12%, तो वहीं यातायात के लिए 15% जमीन आरक्षित किया गया है.
30 दिन के भीतर दावा-आपत्ति
इस मास्टर प्लान को लेकर किसी भी व्यक्ति को अगर आपत्ति है, तो 30 दिन के भीतर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. जिस पर सुनवाई होगी. सचिवालय से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक रायपुर विकास योजना (प्रारुप) 2031 के प्रस्तावों पर सर्व साधारण से आपत्ति और सुझाव आमंत्रित किया गया है. संचालनालय ने ये उम्मीद जताई है कि नागरिक इसमें अपना सक्रिय योगदान प्रदान करेंगे, ताकि उक्त योजना को अंतिम रूप देकर रायपुर नगर और निवेश क्षेत्र को सुनियोजित रूप से विकसित किया जा सके.
इसे भी पढ़ें :
- दहेज में नहीं मिली कार तो पति बना हैवान, पत्नी की हत्या कर गढ़ी लापता होने की झूठी कहानी, मारने से पहले करता रहा ये काम
- Bihar News: केंद्र और राज्य सरकार भ्रष्टाचार की जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करती है- केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान
- पति पत्नी का हाइवोल्टेज ड्रामा का Video: जीवन यापन भत्ता न देने पर पति की कर दी पिटाई, तलाक का केस कोर्ट में लंबित
- Raipur Railway News: रायपुर रेलवे स्टेशन में एक साथ खराब हुई लिफ्ट और एस्कलेटर… यात्रियों को होना पड़ेगा परेशान
- नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला BJP नेता गिरफ्तार, फोन करके कहा था मंदिर क्यों गई थी? सपा विधायक बोली- तुम्हारी चिता न जला दें