Raipur News : नितिन नामदेव, रायपुर. राजधानी रायपुर के चंगोराभाठा स्थित मंदिर को दान में दी गई जमीन को अवैध तरीके से बेचने का आरोप लगाया गया है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ क्रांति सेना आज कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंची. मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई. पुलिस प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों को बस में लेकर जा रही है. 

Raipur News : क्या है आरोप ?

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि चंगोराभाठा (Raipur News) में करीब 4 एकड़ 40 डिसमिल जमीन में मंदिर के जमीन को अवैध तरीके से बेचा जा रहा है. जमीन बिक्री को रोकने के लिए आज हम सभी स्थानीय लोग कलेक्टर ऑफिस आए थे. इसके बाद पुलिस आज हमें डांट फटकार कर पुलिस गाड़ी में भरकर जेल भेज रही है. मंदिर के जमीन को बचाने हम सभी कलेक्टर ऑफिस पहुंचे थे.

इस मामले पर ASP लखन पटले ने बताया कि यहां पर कुछ संगठन के लोग पहुंचे थे. अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर से मुलाकात करना चाहते थे. प्रदर्शन करते हुए वह जाकर रोड में बैठ गए थे, उन्हें काफी समझाइए दी गई लेकिन ने जब नहीं माने तो कुछ लोगों को बस में बैठाकर ले जाया गया है. उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.