प्रतीक चौहान. रायपुर. शंकर नगर खम्हारडीह की करीब 1 एकड़ जमीन के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद दोनो पक्षों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. जिस जमीन के विवाद को लेकर ये एफआईआर हुई है वो करीब 10 करोड़ की एफआईआर में बताई गई है.

सभी आरोपी

इस मामले को लेकर दोनो पक्षों के अपने-अपने दावे हैं. इस मामले में मुख्यतः विकास आहूजा और टी रवि के बीच का विवाद है. ये दोनो लंबे समय तक पार्टनर थे. कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले में विकास आहूजा, रमेश आहूजा, राजेश आहूजा और श्रीमति सौम्या आहूजा के खिलाफ, वहीं एक मामले में टी रवि कुमार और श्रीदेवी के खिलाफ एफआईआर हुई है. इन दोनो मामलों में कोर्ट के आदेश के बाद आईपीसी की धारा 420, 467,468,471, 120-बी और 34 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.

वहीं  इस प्रापर्टी के जमीन के एवज में करीब 99 लाख रूपए का लोन भी लेने की जानकारी एफआईआर में दर्ज है. वहीं दोनों पक्ष एक-दूसरे पर कुटरचित दस्तावेज के आधार पर नाम ट्रांसफर करने का आरोप भी लगा रहे है. (नीचे देखें एफआईआर की कॉपी)