Raipur News : सुप्रिया पांडेय, रायपुर. राजधानी रायपुर के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में दशहरे (Dussehra 2025) का पर्व इस बार और भी भव्य होने जा रहा है. यहां हर साल की तरह इस बार भी विशालकाय पुतले तैयार किए गए हैं. डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में इस बार 101 फीट ऊंचा रावण का पुतला (101-Foot Ravan WRS Colony) आकर्षण का केंद्र रहेगा. इसके साथ ही कुंभकर्ण और मेघनाद के भी 85-85 फीट ऊंचे पुतले बनाए गए हैं.


विशेष बात यह है कि इस बार बांग्लादेशी आतिशबाजी होगी, जो दर्शकों के लिए खास रोमांच का अनुभव कराएगी. आयोजन समिति की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दशहरे की रात इन पुतलों का दहन, आकर्षक आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच किया जाएगा.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्यपाल रामेन डेका समेत कैबिनेट के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे. हर साल की तरह इस बार भी हजारों की संख्या में लोग इस ऐतिहासिक आयोजन को देखने पहुंचेंगे. डब्ल्यूआरएस कॉलोनी का दशहरा उत्सव प्रदेशभर में प्रसिद्ध है. यहां रावण दहन सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि भव्यता और उत्साह का प्रतीक माना जाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें