Raipur News: प्रतीक चौहान. रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले 40 रेलवे क्वार्टर में रहने वाले रेल कर्मचारियों के परिवार की जान खतरे में है. वो इसलिए क्योंकि डीजल लोकोशेड की आवास समिति ने 193 से 197 तक की 8 यूनिट को कंडम घोषित कर दिया गया है.
रेलवे ने कर्मचारियों को घर खाली करने का नोटिस भी जारी कर दिया है. इस पत्र में समिति द्वारा स्पष्ट कह दिया गया है कि यहां क्वार्टर में रहने वाले लोग आवास भत्ता प्राप्त करने के लिए योग्य होंगे.
वहीं कंडम होने के बाद यदि इन क्वार्टर में रहने वाले रेलवे कर्मचारियों के परिवार को यदि किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान होता है, तो इसकी जिम्मेदारी रेलवे की नहीं होगी. इस पत्र के बाद वहां रहने वाले रेलवे कर्मचारियों के परिवार के लोग परेशान है. यदि आप भी रेलवे से जुड़ी कोई समस्या या खबर लल्लूराम डॉट कॉम तक पहुंचाना चाहते हो तो हमसे 9329111133 पर संपर्क करें.
… तो किराये के मकान में शिफ्ट होना होगा
वहीं इन क्वार्टरों को कंडम घोषित किए जाने के बाद वहां रहने वाले लोगों को मकान खाली करना होगा. यदि वे यहां फिर भी रहते है तो रेलवे ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि ये उनकी जवाबदारी होगी. वहीं नियमों की बात करें तो उन्हें एचआरए के लिए रेलवे ने योग्य कर दिया है. यानी यदि वे निजी मकानों में किराये पर रहते है तो उन्हें रेलवे अलाउंस देगा.
अपनी जान जोखिम में डाल यहां रह रहे लोग
ये खबरें भी जरूर पढ़े
- Soaked Almond Benefits: रोज एक मुट्ठी खाएं, और हफ्ते भर में सेहत में होगा शानदार बदलाव…
- Sreejita De और Michael Blohm Pape ने लिए सात फेरे, ईसाई शादी के डेढ़ साल बाद बंगाली परंपराओं से की शादी …
- घाट की पाठशाला में नौनिहालों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ः बच्चों को वितरित कर दी एक्सपायरी डेट की सॉफ्ट ड्रिंक
- Kartik Purnima 2024 : कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी
- Bihar Weather: बिहार में पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाई ठंड, कई जिलों में अलर्ट जारी