Raipur News: प्रतीक चौहान.  रायपुर.  शहर में लूट की तीन अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी, लूटे गए मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी और वारदात में प्रयुक्त वाहन बरामद किए हैं.

प्रार्थी छद्दू लाल यादव ने न्यू राजेन्द्र नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि 21 मार्च की सुबह जब वह मॉर्निंग वॉक पर निकला, तो प्रियदर्शिनी नगर स्थित रिहजडम कॉलोनी के पास छह बदमाशों ने उसे घेर लिया. इनमें तीन आरोपी बाइक पर और तीन एक्टिवा पर सवार थे. आरोपियों ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उसका मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए.

इस घटना पर रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों का सुराग जुटाया.

मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि तेलीबांधा निवासी राहुल गौन्द्रे इस वारदात में शामिल था. राहुल पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है. पूछताछ में उसने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की. इसके बाद पुलिस ने मोहम्मद ताज खान, रॉकी टाण्डी, राजा कन्नौजे और मोहम्मद ताहिर खान को गिरफ्तार कर लिया.

तीन स्थानों पर दी थी वारदात को अंजाम

पूछताछ में आरोपियों ने 21 मार्च को ही टैगोर नगर चौक और तेलीबांधा के वीआईपी रोड फुण्हर चौक पर भी दो अन्य लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की. दोनों स्थानों पर मॉर्निंग वॉक कर रहे राहगीरों को चाकू दिखाकर उनसे नगदी, अंगूठी और मोबाइल लूटे गए थे.

बरामद सामान एवं आगे की कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपियों के पास से ₹6,490 नगद,  एक सोने की अंगूठी, दो मोबाइल फोन,

एक मोटरसाइकिल व एक एक्टिवा और तीन अन्य मोबाइल फोन व एक चाकू बरामद किया गया है.

फरार आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली और थाना तेलीबांधा में भी लूट के मामले दर्ज किए गए हैं.

ये है गिरफ्तार आरोपी

  • राहुल गौन्द्रे (20) – निवासी काशी राम नगर, तेलीबांधा
  • मोहम्मद ताज खान (18) – निवासी काशी राम नगर, तेलीबांधा
  • रॉकी टाण्डी (20) – निवासी सीमा नगर, उड़िया बस्ती
  • राजा कन्नौजे (20) – निवासी काशी राम नगर, तेलीबांधा
  • मोहम्मद ताहिर खान (18) – निवासी काशी राम नगर, तेलीबांधा