Raipur News: सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में कोटा टीचर्स कॉलोनी निवासी स्पीच थैरेपिस्ट के सूने मकान का ताला तोड़कर सात लाख नकदी और सोने के जेवर की चोरी की रिपोर्ट पुलिस के पास पहुंची है. इससे दो-तीन दिन पहले डीडी नगर के डंगनिया निवासी अश्वनी नगर स्कूल की व्याख्याता तारिणी वर्मा और सुंदरम विहार निवासी सुमित सोनी के मकान का ताला तोड़कर लाखों की ज्वेलरी, कैश उड़ाए गए थे.
लगातार सूने मकान में चोरों के धावे से पुलिस अमले में हड़कंप मच गया है. मोहम्मद सरताज नामक स्पीच थैरेपिस्ट ने रिपोर्ट लिखाई है कि श्रीराम मॉर्ट के पास स्थित मकान में 29 अगस्त को ताला लगाकर वह अपनी टीम के साथ विशाखापट्नम के लिए निकले थे. घर के लॉकर में सात लाख कैश और सोने का दो तोले का चेन रखा हुआ था. 31 अगस्त को नौकरानी बाहर के गेट की चाबी लेकर सफाई करने पहुंची, तब ताला टूटा देखा. एक सितंबर को सुबह मोहम्मद सरताज लौटे और पुलिस को सूचना दी.

स्थानीय चोरों का हाथ होने की आशंका लेकिन…
इससे पहले डंगनिया निवासी व्याख्याता तारिणी वर्मा के घर हुई चोरी में पुलिस ने लोकल चोर का हाथ होने की आशंका जताई है. हालांकि संदिग्ध चोर अब तक गिरफ्त में नहीं आया है. इनके घर से 26 अगस्त से 28 अगस्त के बीच ताला तोड़कर पौने तीन लाख कैश उड़ाए गए हैं, जो स्कूल फीस के बताए गए हैं. इसके अलावा सोने का दो हार, आठ अंगूठियां, एक मंगलसूत्र, एक चेन, दो कंगन, दो झुमके, चार जोड़ी टॉप्स और चांदी के गहने भी चोरी गए हैं. पुलिस ने साढ़े चार लाख की चोरी का केस दर्ज किया है.
सीसीटीवी कैमरे में बैग लेकर निकलते दिखा एक चोर
रिपोर्ट के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे में एक चोर खाली हाथ घर में घुसते और कुछ ही मिनट बाद बैग लेकर निकलते हुए कैद हुआ है. टीआई सरस्वती नगर थाना नरेन्द्र साहू के मुताबिक पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है. इधर सुंदरम विहार रायपुर निवासी अमित सोनी ने अपने भाई सुमित कुमार के किराए के मकान में चोरी की रिपोर्ट डीडी नगर थाने में लिखाई है. 15 अगस्त से उनके भाई अपने परिवार के साथ हरियाणा गए हैं. एक सितंबर को एक अन्य किराएदार पूर्णिमा गुप्ता से उनकी भाभी कंचन साहू को घर के दरवाजे के ताले गायब होने का पता चला. आलमारी व लॉकर खोलकर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी होने की जानकारी मिली. हालांकि परिवार के लौटने पर चोरी गई सभी चीजों की सूची देने की बात कही गई है.