प्रतीक चौहान. रायपुर. करोड़ों लोगों में से कोई एक ऐसा होता है जिसके नाक में दांत उग जाता है. आपको ये पढ़कर आश्चर्य जरूर हो रहा होगा, लेकिन ये सच है. ऐसे ही एक मरीज का ऑपरेशन देवेंद्र नगर के नारायाणा हॉस्पिटल में निकाया गया, जहां मरीज के नाक से डॉ गौरव खेमका और डॉ संजय मिश्रा की टीम ने मरीज के नाक से दांत निकाला.
अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सुनील खेमका ने बताया कि श्री नारायणा हॉस्पिटल में एक मरीज नाक से खून निकलने की शिकायत लेकर पहुंचा. गर्मी में नाक से खून बहना तो एक आम बात है, लेकिन घर के सुकून भरे खाली माहौल में बैठे रहने पर भी नाक से खून आये, तो ये थोड़ा सोचने वाली बात थी.
मरीज डॉ गौरव खेमका मैक्सीलोफेशियल सर्जन के पास पहुंचा था. जानकारी के मुताबिक उक्त मरीज बालोद जिले का था जो अपनी नाक में से खून आने से बहुत परेशान था. अस्पताल आने से पहले मरीज ने कई डॉक्टरों से अपनी जांच कराई, लेकिन कोई फायदा नहीं हो पा रहा था और फिर कुछ समय के बाद हर एक-दो दिन के अंतराल में उसकी नाक में से खून बहना प्रारंभ हो गया. जिसकी वजह से उसे बहुत कमजोरी महसूस होती थी.
डॉ. गौरव खेमका ने उस मरीज की नाक का सीटी स्कैन कराया, जिसमें उसकी नाक में दांत ऊगा हुआ पाया, जिसकी वजह से ही इस लड़के को इतनी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था.
डॉ. गौरव खेमका ने तत्कालिक रूप से मरीज का इलाज शुरू किया और हॉस्पिटल के ईएनटी सर्जन डॉ संजीव मिश्रा के साथ मिलकर उसकी सर्जरी प्लान की. जिसमें डॉ संजीव मिश्रा ने सबसे पहले एंडोस्कोप (दूरबीन) डालकर उसके दांत को लोकेट किया और फिर डॉ गौरव खेमका ने सर्जरी द्वारा नाक से दांत को बाहर निकाल दिया. मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ्य है और उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है.
ये खबर भी जरूर पढ़े-
- पुलिस के ड्रिंक एण्ड ड्राइव कार्रवाई के विरोध में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सड़क पर लेटे, टीआई को दी धमकी, कांग्रेस ने कसा तंज- ‘ये है सत्ता का घमंड’
- छत्तीसगढ़ बनेगा ऊर्जा और औद्योगिक हब: अडानी समूह 60 हजार रुपए करोड़ से अधिक का करेगा निवेश, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर अडानी समूह के चेयरमैन ने किया बड़ा ऐलान
- भोपाल में बना नया रिकॉर्ड: स्वामी विवेकानंद की 18 हजार स्क्वेयर फीट में बनी विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली, CM डॉ मोहन ने किया शुभारंभ
- Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे एस जयशंकर, भारत सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर होंगे शामिल, 20 जनवरी को होगी ताजपोशी
- Bihar News: राम नाम का चोला और हाथ में फूल लिए बिहार बंद करने का आह्वान करने निकले पप्पू यादव