Raipur News: वैगन रिपेयर शॉप ( WRS) के पास महिला को चाकू मारकर मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है. इस घटना से रेल कर्मचारियों में काफी रोश है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक वैगन रिपेयर शॉप के गेट से चंद कदमों की दूरी पर प्राइवेट ठेकेदार की स्टॉफ काम कर के 3 बजे लौट रही थी. तभी एक युवक आया और उसने महिला पर चाकू से हमला कर दिया.

गनीमत ये रही कि चाकू महिला के पेट के बजाए हाथ में जाकर लगा और इसके बाद आरोपी युवक महिला का मोबाइल लूटकर भाग गया.

जानकारी के मुताबिक चंद दिनों पहले भी यहां रेलवे स्टॉफ के साथ मोबाइल लूटने का मामला सामने आया था. सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र में ऐसे कई ब्लाइंड स्पॉट हैं जहां सीसीटीवी नहीं लगाए गए है. इसी का फायदा उठाकर आए दिन यहां लूट की घटनाएं सामने आ रही है.