शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह क्षेत्र में स्कूल और महाविद्यालय परिसर के करीब खुलने वाली नई प्रीमियम शराब दुकान का बजरंग दल ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने करीब दो घंटे तक चक्काजाम किया।


प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार जानबूझकर रिहायशी इलाकों में शराब दुकानें खुलवा रही है ताकि समाज के लोगों को आकर्षित किया जा सके। उनका कहना है कि स्कूल, महाविद्यालय, थाना और अस्पताल के पास शराब की दुकानें पूरी तरह बंद होनी चाहिए। इस विरोध के चलते आज बजरंग दल सड़क पर उतर आया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शराब दुकान का बच्चों पर गलत असर पड़ेगा और आस-पास ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ेगी।
इस पूरे प्रदर्शन को लेकर रायपुर तहसीलदार राम मूर्ति दीवान ने कहा कि किसी भी जगह पर वाइन शॉप नियमों को ताक में रखकर नहीं खोली जाती है। कुछ लोगों द्वारा इसका विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। यह वाइन शॉप नियमों का पालन करते हुए खोली जा रही है। आबकारी विभाग की ओर से सभी जरूरी नियमों का पालन किए जाने के बाद ही अनुमति दी गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें