Raipur News : रायपुर. राजधानी रायपुर में चाइनीज मांझा से एक महिला के घायल होने की घटना के बाद जिला प्रशासन ने मांझा बेचने वाले दुकानदारों पर सख्ती करना शुरू कर दिया है. मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व मंगलवार को नगर निगम की टीम ने पतंग दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान दो दुकानों से 8 बंडल चाइनीज मांझा जब्त किया.

नगर निगम के जोन-6 की टीम ने संतोषी नगर स्थित राज ट्रेडर्स और भाठागांव चौक के पास स्थित दो पतंग दुकानों की जांच की. इस दौरान इन दोनों दुकानों से 8 बंडल प्रतिबंधित चाइनीज मांझा जब्त किया. प्रतिबंधित होने के बाद भी इन दुकानों में चाइनीज मांझा बेचा जा रहा था, जबकि इससे पूर्व भी नगर निगम की टीम ने कई दुकानों में औचक निरीक्षण करते हुए चाइनीज मांझा जब्त कर चुकी है.

आदेश की खुलेआम धज्जियां, कार्रवाई के नाम पर सिर्फ जब्तीः कलेक्टर ने पूरे जिले में चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसके बाद भी पतंग दुकानों में खुलेआम आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए यह मांझा बेचा जा रहा है.