नितिन नामदेव, रायपुर। राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराध और अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ स्थानीय रहवासियों ने आज सड़क पर प्रदर्शन किया। गोगांव और गुढ़ियारी क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा, शराब, सट्टा और बढ़ते अपराध से परेशान स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया, जिसमें कांग्रेस पार्टी के नेता भी शामिल हुए।


इस दौरान कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने कहा कि राजधानी में लगातार अवैध नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। 15 दिन के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो गुढ़ियारी थाने का घेराव किया जाएगा।
वहीं कांग्रेस नेता राम साहू ने कहा कि संत कबीर दास वार्ड क्रमांक-3 के समस्त क्षेत्र में कुछ समय से आपराधिक घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं। पूरे वार्ड में बेखौफ अवैध शराब, गांजा व अन्य नशीले पदार्थ बिक रहे हैं। वार्ड में सट्टे का कारोबार भी जोर-शोर से चल रहा है। स्कूल की दीवार से लगकर अवैध आहता एवं चखना सेंटर चल रहा है, जिसके कारण स्कूल से आते-जाते समय छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। अनेक बार शिकायत करने के बाद भी रोकथाम के लिये थाना गुढ़ियारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके कारण आमजनता में भय व्याप्त है।
उन्होंने बताया कि इस ज्ञापन के माध्यम से हम सभी कांग्रेसजन ने गुढ़ियारी थाना प्रभारी भेखलाल चंद्राकर को ज्ञापन सौंपा और कहा है कि वार्ड में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपरोक्त आपराधिक घटनाओं की रोकथाम किए जाने के लिए अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें, अन्यथा हम सभी स्थानीय लोगों के साथ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें