
Raipur News: रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन में ऑटो संघ और बाहरी ऑटो चालकों के बीच चल रहे विवाद की खबर लल्लूराम डॉट कॉम ने शनिवार को प्रमुखता से प्रकाशित की थी, जिसमें एक आटो चालक दूसरे चालक को लोहे के रॉड से पिटाई करता दिख रहा है. अब विवाद और बढ़ गया है और शनिवार को ऑटो यूनियन के सदस्य हनुमानदास मानिकपुरी पर बाहरी ऑटो चालकों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए है.
ये हमला रायपुर रेलवे स्टेशन परिसर में ही 1-ए प्लेटफार्म के आगे हुआ. हालांकि, इस हमले में गंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनका आज पुलिस ने जुलूस निकाला. सूत्रों के मुताबिक इस हमले के और कुछ आरोपी अभी भी फरार है. जानकारी के मुताबिक ऑटो चालक को हाथ और पीठ में गंभीर चोटें आई है.
वहीं इस घटना के बाद आनन-फानन में आरपीएफ, जीआरपी और स्टेशन मास्टर के साथ ऑटो यूनियन के चालकों की मीटिंग भी हुई. जिसमें ऑटो यूनियन के लोगों ने मांग की है कि बाहरी ऑटो चालकों का प्रवेश रेलवे स्टेशन में सवारी भरने के लिए रोका जाए, जिससे ऐसी घटनाएं नहीं होंगी. संघ का कहना है कि, यूनियन के सभी सदस्यों की सूची रेलवे स्टेशन स्थित प्री-पेड बूथ संचालन करने वाली ट्रैफिक पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी समेत अन्य सभी के पास मौजूद है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- हनी सिंह कॉन्सर्ट केस: हाईकोर्ट ने इंदौर नगर निगम की कार्रवाई को माना सही, आयोजक कंपनियों को 5-5 लाख जमा करने के दिए निर्देश
- एक्स आर्मी मैन से हुए 2 लाख की छिनतई मामले में पुलिस ने 3 अपराधी को किया गिरफ्तार, दो अभी भी फरार, लूट के 70 हजार बरामद
- CG Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू, कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लग सकती है मुहर
- अश्लील IPS पर कानून का शिकंजाः IIT छात्रा से रेप मामले में ACP मोहसिन खान निलंबित, प्यार में फंसाकर की थी दरिंदगी!
- होली और जुमे की नमाज को लेकर एक्शन में पुलिस, निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से की गई ये अपील