प्रतीक चौहान. रायपुर. घड़ी चौक स्थित मल्टीलेवल पार्किंग करीब 28 करोड़ रूपए की लागत से तैयार की गई है. लेकिन चंद वर्षों बाद ही आलम ये है कि यहां दरारे पड़ने लगी है. यही नहीं यहां से 15-20 किलो वजनीय शीट भी गिरने लगी है. यदि इसका एक भी हिस्सा 4-5 फ्लोर से नीचे गिरता है तो संभव है कि कोई भी बड़ा हादसा हो जाए.
क्योंकि यहां पूरे दिन गाड़ी खड़ी करने वाले लोगों की भीड़ आती-जाती रहती है. इतना ही नहीं मल्टीलेवल पार्किंग के हर फ्लोर के बीच में ज्वाईंट्स में दरारे पड़नी और लेंटर की दीवारों में भी दरारें पड़नी शुरू हो गई है. इतना ही नहीं पार्किंग के बगल में बनाए गए फायर सिस्टम के कमरे भी पूरी तरह क्रैक हो गया है और ये कभी भी गिर सकता है.
28 करोड़ की लागत से हुआ है निर्माण
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इस मल्टीलेवल पार्किंग को 27.8 करोड़ रूपए की लागत से बनवाया गया है. इसका टेंडर मेसर्स विनोद कुमार पाण्डे को दिया गया था औऱ इसके कंसलटेंट मेसर्स बिल्डक्राफ्ट इंजिनियरिंग एंड आर्किटेक्चर है. लेकिन चंद वर्षों के अंदर ही मल्टीलेवल पार्किंग में पड़ने वाली ये दरारे इसकी क्वालिटी बताने के लिए काफी है. इस संबंध में बातचीत के लिए कलेक्टर से संपर्क किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.