Raipur News: प्रतीक चौहान. रायपुर. यू तो डीकेएस अस्पताल प्रबंधन का मूल काम मरीजों का इलाज करना है. लेकिन पिछले करीब 1 साल से अस्पताल प्रबंधन को इलाज से ज्यादा पार्किंग में दिलचस्पी है. यही कारण है कि डीकेएस प्रबंधन खुद जीएसटी की चोरी कर अवैध तरीके से पार्किंग का संचालन कर रहा है.
अवैध इसलिए क्योंकि पार्किंग में काम करने वाले लोगों को डीकेएस अस्पताल में काम कराने वाली एक कंपनी के सुपरवाइजर ने रखा है और उसका पेमेंट वे कर्मचारी को कैश में करते है. कुछ महीनों पहले तक यहां सफाई का काम करने वाले स्टॉफ से पार्किंग में काम कराया जा रहा था.
इतना ही नहीं विभाग द्वारा दी जा रही पार्किंग की पर्ची में किसी भी प्रकार का जीएसटी नंबर भी नहीं है. जबकि राजधानी रायपुर के तमाम शासकीय जगहों पर चल रही पार्किंग में बकायदा ठेकेदार का नाम और उसे लेने वाली फर्म का जीएसटी नंबर होता है. यानी ये सीधे-सीधे जीएसटी की भी चोरी है.
करीब 1 साल से पार्किंग का संचालन डीकेएस प्रबंधन कर रहा है. लेकिन पार्किंग के टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है. जल्द ही नया टेंडर अलॉट कर दिया जाएगा.
हेमंत शर्मा, सह-अधीक्षक डीकेएस