प्रतीक चौहान. राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में डॉलफीन स्कूल बंद होने के बाद ड्रीम इंडिया स्कूल ने पालकों को कई सपने दिखाए. लेकिन अब Dream India School की कई ब्रांच रातों रात बंद हो गई, लेकिन अब वहीं एक नया स्कूल खुल गया है. जिसका नाम है Quro School. इस स्कूल को मान्यता मिलेगी या नहीं ये तो जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी ही बता पाएंगे, लेकिन यहां बिना मान्यता के ही 10 वीं तक एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
लल्लूराम डॉट कॉम की टीम Quro School के श्रीनगर स्थित ब्रांच पहुंची, जहां 15 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ एडमिशन लिए जा रहे हैं. ये पूछे जाने पर कि मान्यता मिल गई है क्या, जो जवाब मिला प्रक्रिया चल रही है, जल्द मिल जाएगी.
इतना नहीं नहीं टीम ने जब ये पूछा कि ये स्कूल भी ड्रीम इंडिया की तरह बंद तो नहीं हो जाएगी, तो जवाब मिला. अगले साल स्कूल चलेगा या नहीं, इसकी गारंटी तो रायपुर के तमाम बड़े स्कूल भी नहीं देते हैं, तो हम कैसे दें दे.
डॉ जेठानी इतने दिलदार ? 3 साल का नहीं लिया किराया
अब आप सोच रहे होंगे कि बात तो स्कूल की हो रही है इसमें डॉक्टर जेठानी का क्या काम. तो चलिए आपको इसके पीछे की कहानी बताते है. जिस बिल्डिंग पर ये स्कूल चल रही थी वह बिल्डिंग डॉ जेठानी के परिवार की है.
स्कूल अचानक कैसे बंद हो गई और इस स्कूल का मालिक कौन है ? ये जानने के लिए लल्लूराम डॉट कॉम ने डॉ संजय जेठानी से बात की. उन्होंने बताया कि Quro School प्रबंधन नया है. ये पूछने पर कि Dream India School का क्या हुआ ? तो उन्होंने बताया कि उनका एग्रीमेंट खत्म हो गया था, इसलिए वो छोड़कर चले गए. ये पूछे जाने पर कि किराये का क्या हुआ, तो जवाब मिला कि किराया तो मिला ही नहीं.
स्कूल प्रबंधन उन्हें किराये के लिए घुमाता रहा और अचानक से उन्हें बिना सूचना दिए फरार हो गया. लेकिन डॉक्टर संजय और Quro स्कूल के स्टॉफ की बातों में कई विरोधाभाष सामने आए. स्कूल के स्टॉफ ने बताया कि ड्रीम इंडिया स्कूल प्रबंधन ने 48 लाख रूपए मकान मालिक को नहीं दिए थे. जिसके बाद उन्होंने टेकओवर किया है. अब सवाल ये है कि स्कूल में रखा हुआ सामान किसका ? क्योंकि स्कूल में जो भी सामान रखा हुआ है वह पुराना है. यहां तक की स्कूल के सभी स्टॉफ भी पुराने ही है.
आपके आस-पास भी ऐसी बिना मान्यता वाली स्कूलें चल रही है ? या स्कूलों में किसी प्रकार की मनमानी चल रही हो तो आप लल्लूराम डॉट कॉम की टीम को इस नंबर पर 9329111133 पर जरूर सूचित करें.