Raipur News: टीटीई के यात्रियों से पैसा लेने की बात कोई खास नहीं है. रोजाना हर ट्रेन, हर रेलवे स्टेशन में ऐसे पीड़ित यात्री मिल जाएंगे तो ये बता देंगे कि थोड़ी देर पहले ही उन्होंने टीटीई को रिश्वत दी.
लेकिन रायपुर और नागपुर रेलवे मंडल के बीच एक रोचक मामला सामने आया है. एक टीटीई ने रायपुर रेल मंडल के टीटीई के वाट्सअप ग्रुप में एक महिला टीटीई के रिश्वत लेने की पोल खोल दी है.
सूत्रों की माने तो 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में भिलाई पावर हाउस से नागपुर जा रहे यात्री सुशांत खैवार के पास जनरल टिकट थी. ट्रेन में चेकिंग के दौरान महिला टीटीई ने उक्त यात्री की टिकट चेक की और उससे कथित रूप से 100 रूपए ले लिए इसके बाद बकायदा उस महिला टीटीई ने साइन भी की.
बाद में ट्रेन के टीटीई ने जब इसकी जांच की तो उन्हें इसकी पूरी जानकारी मिली. उन्होंने यात्री को स्पष्ट कहा कि ये गैरकानूनी है, यदि आप उक्त बोगी में सफर करेंगे तो आपको जुर्माना देना होगा, नहीं तो आपके पास जो वैद्य टिकट है उसमें आप जनरल बोगी में यात्रा कर सकते है.
बाद में टीटीई की बात मानकर वो जनरल बोगी में चला गया. इसके बाद उक्त ट्रेन के टीटीई ने ‘रायपुर चेकर्स’ नाम के एक वाट्सअप ग्रुप में उपरोक्त घटना की पूरी जानकारी शेयर की है. उक्त ग्रुप में रायपुर रेल मंडल के तमाम टीटीई मौजूद है. उक्त टीटीई ने मैसेज पोस्ट करते हुए लिखा है कि 12843 में BPHB to NGP टिकट पर एक लेडी TT 100 रुपए ले कर भिलाई पावर हाउस उतार गई. यात्री का नाम सुशांत खैवार.
इसके साथ ही उन्होंने यात्री की एक फोटो भी पोस्ट की है.