प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन में सोमवार सुबह आधा दर्जन फूड सेफ्टी ऑफिसर्स की टीम पहुंची थी. ये टीम नकली पनीर की सूचना पर पहुंची थी और कुछ पनीर टीम ने रेलवे स्टेशन से जब्त भी किए. इसी बीच रायपुर रेलवे स्टेशन में पार्सल ऑफिस के पास बड़ी मात्रा में रखे रेल नीर की पेटियों पर भी पड़ी. ये रेल नीर की पेटियां वहां एक सीमेंट के पाटे के ऊपर रखे हुए थे और उसके ऊपर तिरपाल ढ़का हुआ था. लल्लूराम डॉट कॉम के पास जो जानकारी मौजूद है उसके मुताबिक फूड सेफ्टी ऑफिसर एहसान तिग्गा और उनके साथ संतोष ध्रुप समेत अन्य मौजूद थे, जिनका नाम स्पष्ट नहीं हो सका है.
टीम ने पानी की पेटियां देखने के बाद उसके इंचार्ज को बुलाया और धमकाते हुए कहा कि ये पानी खुले में गंदगी में रखा हुआ है वो पूरी पानी की पेटियां जब्त कर लेंगे या उनके खिलाफ 5 लाख रुपए का फाइन होगा. इंचार्ज ने ये कार्रवाई की जानकारी अपने मैनेजर को दी. इस बीच एक फोन नंबर से एहसान तिग्गा और पानी सप्लाई करने वाला स्टॉफ इंचार्ज से बात कर रहा था. यानी इंचार्ज (रेल नीर का) पानी सप्लाई करने वाले एक स्टॉफ के साथ रहकर उसके मोबाइल से मैनेजर से बातचीत कर रहा था.
इसमें वो कोड वर्ड में बात कर रहा था, जिससे उसकी बातचीत रिकार्ड न हो. मैनेजर के मुताबिक ये बातचीत रोहित नाम के स्टॉफ के मोबाइल से फूड सेफ्टी ऑफिसर एहसान तिग्गा कर रहे थे. इस बातीच में 30 करवा देता हूं… 50 ज्यादा हो जाएगा. ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.
रेल नीर के मैनेजर ने लल्लूराम डॉट कॉम से मांगी मदद
इसके बाद रेल नीर के मैनेजर ने लल्लूराम डॉट कॉम को फोन कर ये सूचना दी कि फूड सेफ्टी ऑफिसर पैसों की डिमांड कर रहे है और 30 हजार रुपए में सौदा पूरा हो गया है. लल्लूराम डॉट कॉम ने फूड सेफ्टी ऑफिसर की पूरी पोल खोली.
इस पूरे मामले की जानकारी लल्लूराम डॉट कॉम ने खाद्य नियंत्रक चंदन कुमार को दी, उन्होंने कहा कि खाद्य विभाग पूरे मामले की जांच करेगा और संबंधित अधिकारी यदि दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.