Raipur News: प्रतीक चौहान. रायपुर. रेलवे स्टेशन में सोमवार रात एक हादसा हो गया. हादसा में रायपुर रेलवे स्टेशन स्थित कैफे लाइट का एक स्टॉफ चलती ट्रेन से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक वेंडर कथित रूप से भुवनेश्वर मुंबई-एलटीटी एक्सप्रेस के अंदर खाना पहुंचाने गया था. चूंकि यात्री एसी बोगी में था इसलिए वेंडर अंदर चले गया और ट्रेन छुट गई. मिनटों में ही ट्रेन ने गति पकड़ ली और ट्रेन से उतरने के चक्कर में वे ट्रैक में गिर गया, जिसके बाद उसे गंभीर चोटें आई है. कैफे लाइट प्रबंधन के मुताबिक वेंडर अपने रिश्तेदार से मिलने गया था.
वहीं इस मामले में RPF और GRP के पास अधिकृत रूप से कोई भी जानकारी नहीं है. इलाज के लिए वेंडर को पहले अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उसे कैफे लाइट के मैनेजर और टीम उन्हें मोवा स्थित श्री बालाजी हॉस्पिटल में ले गई, जहां उसका इलाज जारी है. सूत्रों के मुताबिक उक्त वेंडर की दो उंगलियां कट गई है, वहीं पैर और सिर में भी गंभीर चोटें आई है. हालांकि मरीज अभी होश में है और जल्द अस्पताल में उसका ऑपरेशन होने वाला है.
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा