Raipur News: रायपुर. पुरानीबस्ती पुलिस ने निजी कंपनी के मैनेजर की रिपोर्ट पर शेयर ट्रेडिंग में ज्यादा लाभ का झांसा देकर 57 लाख रुपए का फ्रॉड करने के आरोप में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है. हरीश सालुखे निवासी यूनिक पैराडाइज भाठागांव ठगी का शिकार हुए. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने मोबाइल फोन के जरिये संपर्क करके उन्हें फंसाया और उनसे ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग कराते रहे. वाट्सएप ग्रुप में उनके खाते में लाभ की रकम ट्रांसफर करने से संबंधित एसएमएस भी आते रहे. एक-डेढ़ महीने में ठगों ने 57 लाख रुपए विभिन्न एकाउंट में ट्रांसफर करा लिए. टीआई पुरानीबस्ती योगेश कश्यप के मुताबिक पीड़ित ने जब अपने एकाउंट से रकम निकालने का प्रयास किया तो सफलता नहीं मिली.

बल्कि विड्रॉल से पहले और रकम ट्रांसफर करने के लिए कहा गया. ठगी का अहसास होने पर पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा. साइबर सेल ने शिकायत की प्रारंभिक जांच की और साढे सात लाख रुपए बैंक एकाउंट में होल्ड भी करा लिया है. पता चला है कि बैंक ऑफ महाराष्ट्रा और बंधन बैंक जैसे बैंकों के म्यूल एकाउंट में ठों ने रकम ट्रांसफर कराकर तुरंत विड्रॉल कर लिया है. म्यूल एकाउंट की जांच करके ठगों तक पहुंचने के प्रयास जारी हैं. यहां उल्लेखनीय है कि रायपुर रेंज के साइबर थाने ने ही दो सौ ठगों और म्यूल एकाउंट धारकों-सहयोगियों को फ्रॉड के कई केस में गिरफ्तार करके जेल भेजा है.