प्रतीक चौहान. रायपुर. अपने भाई के किडनी ट्रांस्प्लांट (Kidney Transplant) के लिए राज सिद्दकी झारखंड (Jharkhand) से मुंबई (Mumbai) तक का सफर अपनी दुपहिया वाहन से कर रहे है. वे झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले हैं और वे सोमवार को रायपुर पहुंचे.
लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में राज सिद्दकी ने बताया कि उनके भाई यूसुफ आलम पिछले कई वर्षों से किडनी (Kidney) की गंभीर बिमारी से जुझ रहे है. उन्हें उनका किडनी ट्रांस्प्लांट कराना है. यही कारण है कि वे सलमान खान (Salman Khan) और सोनू सूद (Sonu Sood) से अपने भाई के किडनी ट्रांस्प्लांट कराने क लिए मदद मांगेंगे.
राज ने बताया कि उन्होंने अपनी दुपहिया वाहन में अपने भाई की बिमारी से संबंधित सभी पोस्टर चिप्का कर रखे है, इसके अलावा उन्होंने मदद करने वाले लोगों के लिए बारकोड भी चिप्का रखा है. हालांकि उनके लिए परेशानी की बात ये भी है कि उन्हें जिस ब्लड ग्रुप (Blood Group) का डोनर चाहिए वो उनके पास मौजूद नहीं है. राज के मुताबिक उनके भाई को बी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप वाला किडनी डोनर चाहिए. उनके घर में उनकी मां किडनी डोनेट के लिए तैयार है.
लेकिन उनकी उम्र और ब्लड प्रेशर की परेशानी के कारण डॉक्टरों ने उनकी किडनी लेने से इनकार कर दिया है. उनके भाई का ब्लड ग्रुप उनसे मैच नहीं हो रहा है. यही कारण है कि उन्हें किडनी देने के लिए उनके ब्लड रिलेशन में शासकीय नियमों के मुताबिक कोई डोनर नहीं मिल रहा है.