Raipur News: प्रतीक चौहान. रायपुर. एक्सप्रेस-वे में अवैध तरीके से इंट्री और अवैध प्लाटिंग के लिए बनाए गए रास्तों को लेकर लल्लूराम डॉट कॉम ने 22 नवंबर को एक खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. जिसके बाद महज 24 घंटे के अंदर रायपुर जिला प्रशासन की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए La Vista का अवैध गेट सील कर दिया और यहां एक नोटिस भी चस्पा कर दी कि बिना अनुमति सील खोलने पर एफआईआर की जाएगी. इसके अलावा इस रोड़ पर जहां-जहां अवैध रास्ते बनाए गए थे उन सबको एसडीएम के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में खोदकर बंद कर दिया गया है. वहीं Rama Green के इंट्री गेट वाले रास्ते पर गुरूवार को कार्रवाई करने की बात अधिकारियों ने की है. जानकारी के मुताबिक आज जिला प्रशासन, नगर निगम और सीजीआरडीसी की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की है.
लेकिन दूसरी तरफ लल्लूराम डॉट कॉम की आज की गई पड़ताल में और चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई है. पंडरी के पास एक्सप्रेस-वे की तरफ एक आलीशान होटल खड़ी कर दी गई है. जबकि उसकी बाउंड्रीवाल के पास सीजीआरडीसी ने लोहे की रेलिंग लगाई है. यानी या तो रेलिंग तोड़ दी गई, या सीजीआरडीसी के अधिकारियों ने होटल संचालक को नियमों के विपरित जाकर छुट दे दी. इतना ही नहीं पंडरी सीटी सेंटर मॉल के ठीक सामने एक बहुमंजिला कॉम्पलेक्स भी खड़ा होकर तैयार है. जिसमें सैकड़ों दुकाने है और दर्जनों दुकानों का शटर एक्सप्रेस-वे की तरफ खुला हुआ है.
थोड़ा और आगे जब लल्लूराम डॉट कॉम की टीम पहुंची तो फाफाडीह तरफ बकायदा कई दुकानदारों ने यहां शटर खोल दुकानें खोल ली. कुछ ने इसी तरफ से अपने घर का इंट्री गेट भी बना लिया. Click 👉👉👉 ये थी 22 नवंबर को प्रकाशित लल्लूराम डॉट कॉम की खबर.