Raipur News: पिछले कुछ वर्षों में युवाओं में सिगरेट पीने का फैशन काफी बढ़ गया है. दिखावे का ये हानिकारक फैशन युवकों के साथ-साथ युवतियों में भी काफी बढ़ा है. इसका जीता जागता उदाहरण आपको रायपुर नगर निगम के ठीक सामने बनी अवैध टपरी में दिख जाएगा.

कहने को तो यह नगर निगम ने कुछ दुकानें अलॉट की है. लेकिन दुकानदारों ने अपने फायदे के लिए यहां अवैध टपरी बना ली है, यहां पूरे दिन भर आपको यहां युवक-युवतियां सिगरेट का कस लगाते हुए नजर आ जाएंगे.

ये अड्डा नगर निगम के कर्मचारियों के लिए भी सिगरेट पीने का अड्डा है. संभवतः यही कारण है कि यहां बनी तमाम अवैध टपरियों पर कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

बाथरूम के बाहर Toilet करने को मजबूर लोग

इस गार्डन का नाम नगर निगम के अधिकारियों ने शहीद पं.विद्याचरण शुक्ला के नाम पर रखा है. लेकिन यहां गंदगी का आलम ये है कि बाथरूम के बाजू में लोग बाथरूम करने को मजबूर है.