Raipur News: प्रतीक चौहान. अंबेडकर अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में हार्ट से संबंधित बीमारियों के मरीजों को दवाई मिलने में परेशानी हो रही है. ये परेशानी अगले करीब 7 दिनों तक बनी रह सकती है. यही कारण है कि अस्पताल में जो भी मरीज फॉलोअप में पहुंच रहे है उन्हें ये कहा जा रहा है कि अगले 1 हफ्ते तक वे दवा बाहर प्राइवेट मेडिकल स्टोर से खरीद लें, क्योंकि दवा का पर्चा लिखने वाले स्टॉफ की परीक्षा है और वहां पर्चा बनाने वाला कोई स्टॉफ नहीं है.
अंबेडकर अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में बड़ी उम्मीद के साथ रूटीन चेकअप के लिए मरीज पहुंचते है कि उन्हें मुफ्त में दवाई मिल जाए और उनका चेकअप भी हो जाए. लेकिन प्रदेश के एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट में रूटीन चेकअप में पहुंचने वाले मरीजों को बिना दवा वापस लौटा दिया जा रहा है. इसके पीछे की वजह ये है कि डॉक्टर के प्रिस्किप्शन लिखने के बाद जो दवाई के लिए पर्चा बनता है वो बनाने वाला कोई इस विभाग में नहीं है. यही कारण है कि फॉलोअप में जब मरीज पिछले महीने की दवाई का पर्चा लेकर पहुंच रहा है तो उन्हें ये कहा जा रहा है कि अभी वे दवाई बाहर मेडिकल से ले ले और 7 दिन बाद उन्हें अस्पताल आने की जरूरत नहीं होगी और खाली उसी पर्चे की मदद से उन्हें दवाई मिल जाएगी.
विभाग में आने वाले हर मरीज को ये कहा जा रहा है. यही कारण है कि अस्पताल में आने वाले हार्ट संबंधित बीमारियों के मरीज बिना दवा लिए लौट रहे है. यदि आपको भी अंबेडकर अस्पताल में इलाज के दौरान कोई परेशानी हो रही है तो लल्लूराम डॉट कॉम से 9329111133 पर संपर्क करें.
लेंगे जानकारी, फिर बताएंगे…
इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन से उनका पक्ष लिया गया. तो उनका कहना था कि कार्डियोलॉजी विभाग में मरीजों को दवा क्यों नहीं मिल रही है इसके बारे में वे विभाग से जानकारी लेकर बताएंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ मनचलों को पड़ेगी भारी, पेन-पेंसिल और हेयर पिन को हथियार बनाकर आत्मरक्षा करेंगी छात्राएं, सीख रहीं कराटे का हुनर
- ‘गर्लफ्रेंड-पत्नी को कितनी देर निहारोगे… 90 घंटे काम करो’, L&T चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन की सलाह पर मच गया बवाल, देनी पड़ी सफाई, Watch Video
- SSY Vs SIP Investment: किस स्कीम से लखपति बनेगी आपकी बेटी, जानिए कहां मिल रहा तगड़ा मुनाफा…
- ढाबे में छापा, मिले खरीदी केंद्र से संग्रहण केंद्र भेजे गए धान से भरे बोरे, 165 लीटर डीजल भी किया बरामद…
- ‘जिसने पाप किए हैं वो चला जाए कुंभ…’ चंद्रशेखर रावण का विवादित बयान, सरकार पर भी बरसे, कहा- एक दिन में कुछ नहीं होता बोलने वाली सरकार ने रेत पर पूरा शहर बना दिया