
Raipur News: प्रतीक चौहान. अंबेडकर अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में हार्ट से संबंधित बीमारियों के मरीजों को दवाई मिलने में परेशानी हो रही है. ये परेशानी अगले करीब 7 दिनों तक बनी रह सकती है. यही कारण है कि अस्पताल में जो भी मरीज फॉलोअप में पहुंच रहे है उन्हें ये कहा जा रहा है कि अगले 1 हफ्ते तक वे दवा बाहर प्राइवेट मेडिकल स्टोर से खरीद लें, क्योंकि दवा का पर्चा लिखने वाले स्टॉफ की परीक्षा है और वहां पर्चा बनाने वाला कोई स्टॉफ नहीं है.

अंबेडकर अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में बड़ी उम्मीद के साथ रूटीन चेकअप के लिए मरीज पहुंचते है कि उन्हें मुफ्त में दवाई मिल जाए और उनका चेकअप भी हो जाए. लेकिन प्रदेश के एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट में रूटीन चेकअप में पहुंचने वाले मरीजों को बिना दवा वापस लौटा दिया जा रहा है. इसके पीछे की वजह ये है कि डॉक्टर के प्रिस्किप्शन लिखने के बाद जो दवाई के लिए पर्चा बनता है वो बनाने वाला कोई इस विभाग में नहीं है. यही कारण है कि फॉलोअप में जब मरीज पिछले महीने की दवाई का पर्चा लेकर पहुंच रहा है तो उन्हें ये कहा जा रहा है कि अभी वे दवाई बाहर मेडिकल से ले ले और 7 दिन बाद उन्हें अस्पताल आने की जरूरत नहीं होगी और खाली उसी पर्चे की मदद से उन्हें दवाई मिल जाएगी.
विभाग में आने वाले हर मरीज को ये कहा जा रहा है. यही कारण है कि अस्पताल में आने वाले हार्ट संबंधित बीमारियों के मरीज बिना दवा लिए लौट रहे है. यदि आपको भी अंबेडकर अस्पताल में इलाज के दौरान कोई परेशानी हो रही है तो लल्लूराम डॉट कॉम से 9329111133 पर संपर्क करें.
लेंगे जानकारी, फिर बताएंगे…
इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन से उनका पक्ष लिया गया. तो उनका कहना था कि कार्डियोलॉजी विभाग में मरीजों को दवा क्यों नहीं मिल रही है इसके बारे में वे विभाग से जानकारी लेकर बताएंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- हनी सिंह कॉन्सर्ट केस: हाईकोर्ट ने इंदौर नगर निगम की कार्रवाई को माना सही, आयोजक कंपनियों को 5-5 लाख जमा करने के दिए निर्देश
- एक्स आर्मी मैन से हुए 2 लाख की छिनतई मामले में पुलिस ने 3 अपराधी को किया गिरफ्तार, दो अभी भी फरार, लूट के 70 हजार बरामद
- CG Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू, कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लग सकती है मुहर
- अश्लील IPS पर कानून का शिकंजाः IIT छात्रा से रेप मामले में ACP मोहसिन खान निलंबित, प्यार में फंसाकर की थी दरिंदगी!
- होली और जुमे की नमाज को लेकर एक्शन में पुलिस, निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से की गई ये अपील