Raipur News: प्रतीक चौहान. रायपुर की गंज ट्रैफिक पुलिस अक्सर रेलवे स्टेशन परिसर के अंदर आरक्षण केंद्र के सामने, टिकट बुकिंग काउंटर के पास (होटल के सामने) से नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को क्रेन से उठाकर ट्रैफिक थाने में ला लेती है. यहां इससे पहले आरपीएफ चेन लगाती थी. लेकिन चालानी कार्रवाई में गड़बड़ी, लल्लूराम डॉट कॉम के खुलासे और कई स्टॉफ और निरीक्षक को चार्टशीट मिलने के बाद आरपीएफ ने चेन लगानी बंद कर दी है.
लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस रेलवे स्टेशन के उस हिस्से से गाड़ियों को क्रेन से उठा रही है जहां न तो ट्रैफिक जाम होता है और न बड़ी संख्या में यात्री आना-जाना करते है. रायपुर ट्रैफिक पुलिस एक्सप्रेस-वे के पास से गाड़ियों को क्रेन से उठाकर बुधवार शाम को ले गई. जबकि यहां से गाड़ियों की निकासी न हो इसके लिए लोहे के बड़े-बड़े पाईप भी लगाए गए है. हालांकि यहां से टू-व्हीलर पास हो जाती है, लेकिन लोगों का आना-जाना न होने के कारण कभी ट्रैफिक जाम नहीं होता है.
दूसरी तरफ जो ट्रैफिक पुलिस रेलवे स्टेशन के इस कोने से लोगों की गाड़ियों को क्रेन से उठाकर ले जाती है उन्ही के ऑफिस के ठीक सामने बीच रोड़ में कार और दुपहिया वाहन पूरे दिन खड़ी होती है. लेकिन न जाने ऐसी क्या वजह है कि ट्रैफिक पुलिस को फाफाडीह चौक पर नो-पार्किंग में खड़ी गाड़ियां कभी दिखाई नहीं देती और न उनपर कभी कार्रवाई होती है. इतना ही नहीं ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी जिस रास्ते से होकर फाफाडीह पहुंची वहीं बीच रास्ते में और स्टेशन परिसर के अंदर ही दर्जनों अनियंत्रित ऑटो खड़ी रही. लेकिन उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: मोहन सरकार ने 42 IAS अफसरों के किए ट्रांसफर, किसे, कहां भेजा, देखें लिस्ट
- EOW FIR: रिएजेंट और मेडिकल उपकरण खरीदी में महाघोटाला, स्वास्थ्य संचालक और सीजीएमएससी की एमडी की मदद से मोक्षित कॉरपोरेशन ने सरकार को लगाई अरबों की चपत!
- Road Accident: यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 से अधिक लोग घायल, 2 की हालत गंभीर
- NCC की वार्षिक रैली में शामिल हुए PM मोदी, वन नेशन-वन इलेक्शन पर कही ये बड़ी बात
- नगरीय निकाय चुनाव रायपुर : नामांकन की अंतिम तारीख कल, अब तक 42 उम्मीदवारों ने दाखिल किए पर्चे, 240 पार्षद पदों के लिए होना है मुकाबला