Raipur News: प्रतीक चौहान. रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में इन दिनों जमकर अवैध वसूली हो रही है. हम इसे अवैध इसलिए कह रहे है क्योंकि यहां का टेंडर नगर निगम (Nagar Nigam Raipur) ने नहीं किया है और इसका संचालन खुद नगर निगम स्टॉफ कर रहे है. लेकिन यहां आने वाली राशि नगर निगम के प्लेसमेंट कर्मचारी के परिजन के बैंक अकाउंट में जा रही है. इसका पूरा खुलासा लल्लूराम डॉट कॉम के स्टिंग में हुआ. (खबर के अंत में मौजूद है Sting)


लल्लूराम डॉट कॉम को सूचना मिली थी कि यहां नगर निगम जोन 4 के अधिकारियों और नगर निगम के हेड ऑफिस के स्टॉफ की मिलीभगत से पूरा खेल संचालित हो रहा है. यहा जिस पर्ची में गाड़ी पार्किंग में लोगों से पैसे वसूले जा रहे है उसमें किसी भी प्रकार की सील नहीं लगी है, इतना ही नहीं यहां गाड़ी खड़ी करने वाले लोगों को 3 अलग-अलग पर्चियां दी जा रही है. इसमें एक मल्टीलेवल पार्किंग पुराना बस स्टैंड का जिक्र है (बिना सील साइन वाली), दूसरी मल्टी लेवल पार्किंग कलेक्टोरेट परिसर (बिना सील साइन वाली) और तीसरी नगर पालिक निगम जवाहर बाजार लिखी हुई (ये भी बिना सील साइन वाली).
यहां जो ऑन लाईन पेमेंट के लिए बारकोड रखा गया है वह हर्ष गुढ़े के अकाउंट में हो रहा है.
महापौर बोलीं- ये गलत बात है… मैं जांच करवाती हूं

लल्लूराम डॉट कॉम के इस स्टिंग को लेकर रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे का कहना है कि यदि पार्किंग का संचालन नगर निगम कर रहा है तो यहां नगर निगम की सील वाली पर्ची ही होनी चाहिए और ऑन लाईन राशि भी निगम के खाते में ही जानी चाहिए. लल्लूराम डॉट कॉम ने महापौर को पूरे मामले की जानकारी दी तो उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हो रहा है तो ये गलत है और वो पूरे मामले की जांच करवाएंगी.
आकाश झा को दी गई है जिम्मेदारी, डे-नाईट में 4 स्टॉफ करते है ड्यूटी: जोन कमिश्नर अरूण ध्रूव
इस पार्किंग का संचालन जोन-4 के अंतर्गत आता है और हेड क्वाटर के स्टॉफ आकाश झा को यहां की जिम्मेदारी दी गई है. ऑन लाईन पैसे कैसे निजी खाते में जा रहे है मैं दिखवाता हूं, पर्ची हमने कुछ दिन पहले छपवाई थी और बिना सील लगी पर्ची से यदि पैसे लिए जा रहे है तो ये गलत है.
देखें ये पूरा स्टिंग
