Raipur News: प्रतीक चौहान. रायपुर. शहर के हर जोन में बगैर नक्शा और नक्शा पास के विपरीत अवैध निर्माण कराने वालों के साथ ही अवैध प्लॉटिंग करने वालों के हौंसले बुलंद हैं. ऐसे आंकड़े दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. निगम की नगर निवेश शाखा के आंकड़े बताते हैं कि 2020 से 2025 के बीच हर जोन में ऐसे मामले 200 से 300 तक सूचीबद्ध किए गए हैं. शहर के बड़े बिल्डर भी अवैध प्लॉटिंग के कारोबार का जाल बिछाने में पीछे नहीं हैं. ऐसे ही एक मामले में नगर निगम की टीम ने Avinash Developers के नियमों के विपरित कंस्ट्रक्शन पर कार्रवाई की है.


नगर निगम के जोन-8 के वार्ड एक में सामने आया है. कलेक्टर गौरव सिंह और आयुक्त विश्वदीप ने यह सख्त निर्देश सभी जोनों को दिए हैं कि अवैध निर्माण और अवैध प्लॉटिंग पर रोक लगाई जाए. इसी के तहत जोन-8 कमिश्नर राजेश्वरी पटेल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए Avinash Developers के 12 एकड़ की अवैध प्लॉटिंग के लिए बनाई गई सीसी रोड और मुरम रोड की खुदाई कराई. यह क्षेत्र नगर निगम के वीर सावरकर नगर वार्ड 1 में आता है, जहां तेजी से काम चल रहा था.
जोन-7 ने कोटा-गुढ़ियारी रोड में जिन 6 दुकानों को अवैध घोषित कर शटर तोड़ने की कार्रवाई की थी, वहां तेजी से नए शटर लगाए जा रहे हैं, लेकिन जोन के जिम्मेदार रोक लगाने नहीं निकले.
केडिया बिजनेस पार्क के पास बिछा दिया जाल
निगम अधिकारियों ने बताया कि सूचना पर नगर निवेश की टीम के साथ पहुंचा. निरीक्षण के दौरान पाया कि वार्ड-1 वीर सावरकर नगर में केडिया बिजनेस पार्क के पास Avinash Developers द्वारा बिना विकास अनुज्ञा लिए व बिना अनुमति के लगभग 12 एकड़ भूमि पर अवैध प्लॉटिंग करने अवैध सीसी रोड एवं मुरुम रोड का निर्माण करा रहा था. निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्य पर रोक लगाई. अब बिल्डर को नोटिस जारी कर एफआईआर कराने की भी कार्रवाई की जाएगी.