Pratik Chauhan. रायपुर. नगर निगम जोन-3 कमिश्नरी अंतर्गत गुरू गोविंद सिंह वार्ड में स्थित मुक्तिधाम के उन्नयन कार्य में गड़बड़ी पर जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल ने आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर कार्रवाई कर दी. इसमें उन्होंने कार्य एजेंसी मेसर्स एटी कंस्ट्रक्शन को नोटिस देकर 3 दिन के भीतर बिगाड़े गये काम को ठीक करने कहा. वहीं इस कार्य के स्थल निरीक्षण में लापरवाही पर उपअभियंता श्रीमती ऋतु श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांग लिया.


यह पूरा मामला वार्ड के गांधी नगर मुक्तिधाम का है जहां पिछले साल नवंबर महीने में उन्नयन कार्य के तहत सीसी नाली एवं अन्य कार्य का ठेका दिया गया था. श्री जायसवाल ने बताया कि नाली का ढाल एवं बेस कार्य गुणवत्ता बिहीन पाया गया. इसके कारण मेसर्स एटी कंस्ट्रक्शन को नोटिस देकर 3 दिन में उक्त नाली तोड़कर निर्धारित मापदण्ड से पुनः सीसी नाली निर्माण कार्य करने निर्देश दिये. अन्यथा की स्थिति में निविदा निरस्त कर काली सूची में दर्ज करने चेतावनी दी गई.
जोन कमिश्नर के मुताबिक यह ठेका लगभग 6 लाख का था, इस काम को 5 महीने के भीतर पूरा करना था जो 8 महीने में पूर्ण नहीं हो पाया. इस काम की जिम्मेदारी उपअभियंता श्रीमती ऋतु श्रीवास्तव को दी गई थी. उन्होंने भी अपने काम में लापरवाही बरती, इसके लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस देकर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने निर्देश दिया गया. गांधी नगर मुक्तिधाम के उन्नयन कार्य का निगम आयुक्त के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता सुशील गोडेस्टस एवं सहायक अभियंता नरेश साहू के साथ जोन 3 कमिश्नर ने स्थल निरीक्षण किया जिसमे पाया गया कि ठेकेदार द्वारा उक्त कार्य को निर्धारित मापदण्ड अनुसार नहीं किया जा रहा है. इससे स्पष्ट होता है कि उपअभियंता द्वारा स्थल निरीक्षण नहीं किया जाता और ठेकेदार उपअभियंता के नियंत्रण में नहीं है.