सत्यपाल राजपूत, रायपुर. राजधानी के दूरबीन एडवांस हॉस्पिटल डूमरतरई में पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची महिला मरीज की अव्यवस्था के बीच अंतड़ी की ऑपरेशन कर दी गई. ऑपरेशन के बाद जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही मरीज को क्रिटिकल कंडिशन में मेकाहारा में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने आज दूरबीन एडवांस हॉस्पिटल की व्यवस्था का जायजा लिया तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आया. यहां नर्सिंग होम एक्ट के प्रावधानों को ठेंगा दिखाया जा रहा.

दूरबीन एडवांस हॉस्पिटल में बीए पढ़ाई करने वाला युवक चला रहा मेडिकल

इसे भी पढ़ें – राजधानी के अस्पताल में बड़ी लापरवाही : न सर्जन न ऑपरेशन टीम, अव्यवस्था के बीच पेट दर्द के मरीज की अतड़ी का ऑपरेशन, जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही पीड़िता

दो कमरे में संचालित हो रही दूरबीन एडवांस हॉस्पिटल डूमरतरई में दो दर्जन से अधिक अलग-अलग रोगों के मरीजों का इलाज का किया जा रहा. एक घंटा तक हमारी टीम हॉस्पिटल में मौजूद रही, लेकिन कोई डॉक्टर नहीं मिले. प्रबंधन या डॉक्टर की जानकारी मांगने पर पुलिस बुला दी गई. वहीं हॉस्पिटल प्रबंधन ने बार-बार रिपोर्टर को रोकने की कोशिश की.

अस्पताल बिल्डिंग की छत से हो रहा सीपेज, नीचे में मरीज

पड़ताल में पता चला कि हॉस्पिटल में न ही योग्यताधारी नर्स है न वॉर्ड बॉय, न ओटी इंचार्ज, न आईसीयू इंचार्ज है न फार्मासिस्ट, ऑपरेशन टीम भी नहीं है. हॉस्पिटल में सिर्फ़ एक डॉक्टर गाइनकॉलजिस्ट हैं वो भी हॉस्पिटल से नदारद थी. यहां BA आर्ट्स की पढ़ाई करने वाला व्यक्ति मेडिकल संचालित कर रहा. हॉस्पिटल में न ही सर्जन है, ना ही एनेस्थीसिया देने वाले और न ही शिशु रोग विशेषज्ञ है. भाड़े के डॉक्टर में ऑपरेशन किया जाता है. इस बात काे अस्पताल प्रबंधन डॉक्टर कल्पना ने स्वीकार किया है.

इसे भी पढ़ें – राजधानी के दूरबीन एडवांस हॉस्पिटल की लापरवाही से मरीज की मौत ! परिजनों ने लगाया आरोप, कहा- पैसे ऐंठने की भूख ने ले ली जान

ऑपरेशन के बाद केसर बाई को प्रसव वाले मरीज़ों के साथ रखी गई थी.

मामले की जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई: सीएमएचओ

हाल में ही दूरबीन हॉस्पिटल ने जिस मरीज का ऑपरेशन किया था उसकी मौत हो गई. परिजनों ने अव्यवस्था के बीच ऑपरेशन करने का आरोप लगाया था. हॉस्पिटल प्रबंधन पर भी हत्या का आरोप लगाया था. पड़ताल के दौरान पता चला कि यहां बेड के अनुसार न ही बाथरूम है और न ही वाशबेसिन है. इतनी अव्यवस्था के बीच हॉस्पिटल संचालित हो रही. आखिर मरीज की मौत के लिए कौन ज़िम्मेदार है ? ऑपरेशन करने वाला हॉस्पिटल या फिर नियमों को अनदेखा कर शांत बैठने वाला स्वास्थ्य विभाग ? इस मामले में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मिथलेश चौधरी ने कहा, टीम बनाकर इस मामले की जांच की जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी.

रिपोर्टर को अस्पताल के अंदर जाने से रोकने की कोशिश

गंभीर हालत में लाया गया था मेकाहारा : शुभ्रा ठाकुर

इस मामले में मेकाहारा के जनसंपर्क अधिकारी शुभ्रा ठाकुर ने बताया कि दूरबीन एडवांस हॉस्पिटल डुमरतरई से केसर बाई को बहुत ही गंभीर हालात में मेकाहारा लाया गया था. हालात क्रिटिकल होने के कारण क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर रखा गया था. जीवन रक्षक दवा चलाई गई, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक