Raipur News: रायपुर. आमानाका इलाके में स्थित हर्षित फार्रच्युना अपार्टमेंट में एक महिला के घर भोजन करने गए प्रॉपर्टी डीलर को उसी के बेटे समेत घर के अन्य लोगों और ससुराल वालों ने जमकर पीटा. कोटा बड़ा भवानी नगर निवासी घायल ईश्वर साहू ने पुलिस को बताया कि वह जमीन खरीदी-बिक्री व समाजसेवा का कार्य करता है. विवाद के कारण वह कई साल से अपने घरवालों से अलग रहता है. 30 अक्टूबर को वह अपार्टमेंट में एक महिला के घर खाना खाने गया था. वहां ससुराल वाले और परिवार के लोग पहुंच गए और एक राय होकर महिला व उसके साथ गाली-गलौज करके मारपीट शुरू कर दी.

बेटे मनीष ने पिटाई करते हुए मोबाइल पटककर तोड़ दिया. मारपीट में महिलाएं भी शामिल थीं. रिपोर्ट में घायल ने बताया कि उसके साथ पहले भी घर और ससुराल वाले मारपीट कर चुके हैं. जमा हो गई कॉलोनी में भीड़, जताई गई नाराजगी-इधर कॉलोनी में होहल्ला और मारपीट होने पर भारी भीड़ जमा हो गई. लोग घरों से बाहर निकल गए. मारपीट करने वाले परिवार के लोग समाजसेवी व प्रॉपर्टी डीलर पर कई तरह के आरोप लगाते रहे. पुलिस रिपोर्ट में 10 आरोपियों के नाम लिखे गए हैं, जिसमें घायल के पुत्र, पुत्री तो शामिल हैं ही, ससुराल के भी रिश्तेदार हैं. कॉलोनी के लोगों ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक हाथ-मुक्के से की गई मारपीट से ईश्वर साहू और महिला दोनों को काफी चोटें आई हैं. महिला का नाक व मुंह से खून भी निकलने लगा था. उसकी पीठ व कलाई में भी चोटें हैं. जबकि ईश्वर साहू को चेहरे पर चोटें हैं.

