Raipur News: लल्लूराम डॉट कॉम ने रायपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों के बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियों के टूटने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कमर्शियल विभाग के अधिकारियों ने खुद ही कुर्सियां रिपेयर कर लगवाई.  लेकिन सवाल ये है कि ये काम रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग का है. तो भला विभाग के अधिकारियों ने क्यों रेलवे स्टेशन में चेयर रिपेयर कर लगाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई ? सूत्रों का कहना है कि आईओडब्ल्यू को कई बार पत्र लिखकर चेयर रिपेयर करने की बात कही गई थी. लेकिन बावजूद इसके उन्होंने ध्यान नहीं दिया.

इसके बाद कमर्शियल विभाग के अधिकारियों ने खुद ही सफाई कर्मचारियों की मदद से रायपुर रेलवे स्टेशन में टूटी हुई चेयर को रिपोयर कर दिया है.