Raipur News: रायपुर. निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने जोन कमिश्नरों को सड़क पर रखे कंडम वाहन, सड़क पर अतिक्रमण कर ठेले-गुमटी लगाने वालों के खिलाफ सप्ताह में तीन कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया है.इस आदेश में उन्होंने भवन निर्माण सामग्रियों के कचरे (सीएनडी वेस्ट) और निर्माणाधीन ऐसे मकान जहां ग्रीन नेट नहीं लगाया गया है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई का निर्देश दे दिया. आयुक्त ने कहा कि इन सभी कार्रवाई की दैनिक रिपोर्ट मुख्यालय में प्रस्तुत करें जिस पर सप्ताह में एक दिन समीक्षा की जाएगी. दस दिन पहले आयुक्त ने अप्रैल-मई और जून महीने में घर-घर जाकर नल की सप्लाई पानी का प्रेशर जांचकर रिपोर्ट देने कहा था.
उस रिपोर्ट में भी अब ढिलाई शुरू हो गई है, शहर की घनी आबादी वाले वार्डों में गर्मी बढ़ने के साथ ही एक बार फिर पानी के प्रेशर में शिकायतें आने लगी हैं. इस मामले में नगर निवेशक निशिकांत वर्मा के मुताबिक कमिश्नर के निर्देश पर कार्रवाई करने के लिए जोनवार सूची बनाई गई है. इसमें कौन सा जोन सप्ताह के किन 3 दिनों में कार्रवाई करेगा, इसका भी प्रारूप बनाया गया है. ये कार्रवाई सोमवार से शुक्रवार तक सप्ताह में 5 दिन की जाएगी. इन्हीं पांच दिन में से तीन दिन तय किये गये हैं. यहां पर्यावरण संरक्षण मंडल की गाइडलाइन के अनुपालन में निर्माणाधीन मकानों में ग्रीन नेट नहीं लगाने पर जुर्माना लगाकर वहां ग्रीन नेट भी लगाने के निर्देश दिए गए हैं. सड़क पर कंडम पड़े वाहनों को जब्त करने के लिए कहा गया है.
- कलेक्टर ने कृषि और PWD कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, ड्यूटी के समय पर अनुपस्थित कर्मचारियों पर की सख्त कार्रवाई…
- मलकानगिरी : 8 लाख रुपए इनामी 4 कट्टर माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
- खतरे में स्टूडेंट्स का भविष्य! एक लाख छात्रों के लिए केवल 31 शिक्षक, ऐसे खुली जीवाजी यूनिवर्सिटी के फर्जीवाड़े की पोल
- महाकुंभ में ‘महाभारत’: रात में साधुओं ने ठेकेदार समेत 15 लोगों को जमकर पीटा, 8 लोगों का फटा सिर, जानिए पूरा मामला
- नाराज वकीलों ने किया धरना, कई केस हुए लंबित