Raipur News: रायपुर. निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने जोन कमिश्नरों को सड़क पर रखे कंडम वाहन, सड़क पर अतिक्रमण कर ठेले-गुमटी लगाने वालों के खिलाफ सप्ताह में तीन कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया है.इस आदेश में उन्होंने भवन निर्माण सामग्रियों के कचरे (सीएनडी वेस्ट) और निर्माणाधीन ऐसे मकान जहां ग्रीन नेट नहीं लगाया गया है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई का निर्देश दे दिया. आयुक्त ने कहा कि इन सभी कार्रवाई की दैनिक रिपोर्ट मुख्यालय में प्रस्तुत करें जिस पर सप्ताह में एक दिन समीक्षा की जाएगी. दस दिन पहले आयुक्त ने अप्रैल-मई और जून महीने में घर-घर जाकर नल की सप्लाई पानी का प्रेशर जांचकर रिपोर्ट देने कहा था.
उस रिपोर्ट में भी अब ढिलाई शुरू हो गई है, शहर की घनी आबादी वाले वार्डों में गर्मी बढ़ने के साथ ही एक बार फिर पानी के प्रेशर में शिकायतें आने लगी हैं. इस मामले में नगर निवेशक निशिकांत वर्मा के मुताबिक कमिश्नर के निर्देश पर कार्रवाई करने के लिए जोनवार सूची बनाई गई है. इसमें कौन सा जोन सप्ताह के किन 3 दिनों में कार्रवाई करेगा, इसका भी प्रारूप बनाया गया है. ये कार्रवाई सोमवार से शुक्रवार तक सप्ताह में 5 दिन की जाएगी. इन्हीं पांच दिन में से तीन दिन तय किये गये हैं. यहां पर्यावरण संरक्षण मंडल की गाइडलाइन के अनुपालन में निर्माणाधीन मकानों में ग्रीन नेट नहीं लगाने पर जुर्माना लगाकर वहां ग्रीन नेट भी लगाने के निर्देश दिए गए हैं. सड़क पर कंडम पड़े वाहनों को जब्त करने के लिए कहा गया है.
- सुहागरात पर ही दुल्हन ने कर दिया कांड, घूंघट उठाते ही दूल्हे की निकली चीख, फिर जो हुआ…
- बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल उठा रहे थे राजद नेता…तभी मंगल पांडे ने दे दिया खुला चैलेंज, कहा- गांधी मैदान में आ जाओ और हमसे…
- रिटायर्ड अधिकारी पर मासूम से रेप का आरोप, टॉफी देने के बहाने बच्ची को ले गया… फिर किया ये काम
- भाजपा नेता की गुंडागर्दी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा: पीड़ित परिवार को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे, FIR की मांग, ये है पूरा मामला
- Health Tips: आपको भी पेट में दर्द, सूजन, अपचन की रहती है समस्या तो इस तरह नाभि में लगा लें हींग और पाएं राहत…