प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर नगर निगम इन दिनों बड़े टैक्स बकायादारों की सूची बनाकर उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक पिछले 1 हफ्ते में करीब 3 करोड़ रुपए की वसूली भी की गई. इसी बीच जवाबर बाजार के 9 बकायादारों के टैक्स ने चौंका दिया है. सिर्फ 9 बकायादारों की राशि को जोड़ा जाए तो यही सिर्फ 1 करोड़ से अधिक होते है. अब नगर निगम के अधिकारियों ने इन दुकानदारों को अंतिम नोटिस जारी किया है, जिसके बाद अलॉटमेंट निरस्त करने की तैयारी है.

यही सभी वो लोग हैं जिन्हें 2018 में व्यवस्थापन के तहत यहां दुकानें दी गई थी. लेकिन उक्त दुकानदारों ने प्रीमियम की पूरी राशि जमा नहीं की है. जिसके तहत लीज रीड रजिस्ट्री पूरी नहीं हो सकी है. यही कारण है कि नगर निगम के बाजार विभाग ने उक्त दुकानदारों को पुनः नोटिस जारी कर टैक्स जमा करने कहा है. हालांकि विभाग ने ये भी कहा है कि यदि वे राशि जमा नहीं करते तो उक्त दुकानदारों का अलॉटमेंट निरस्त करेंगे और फिर पुनः निविदा के माध्यम से अलॉटमेंट जारी किया जाएगा.

ये है वो 9 दुकानदार जिनका लाखों रूपए का प्रीमियम अमाउंट है बाकी              

बकायादारों के नाम (दुकान क्रमांक)                                     राशि  
शोहेल खां/अ.जलील खां (14)         810788
अली हुसैन (18)1372888
अय्युब खां (56,57)3445776
अजीजद्दीन (39,40)2646776
इंद्र कुमाल लुल्ला (2)910788
श्रीमती नेहा चुगानी (45)560788
सैफुद्दीन (72)610788
सैफुद्दीन (71)510788
मो. अकबाल (58)1827888