Raipur News: प्रतीक चौहान. रायपुर. रेलवे स्टेशन स्थित टू व्हीलर पार्किंग के ठेकेदार ने खुद ही अपनी पार्किंग की दिवार तोड़ दी. क्यों ये पूछे जाने पर जवाब मिला कि क्या करते, रेलवे अधिकारी पार्किंग के अंदर की सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दे रहे थे.
इस संबंध में जब भी सीनियर डीसीएम के पास वे जाते, अधिकारी उन्हें हर बार पत्र लिखने की सलाह देते. ऐसे में जब पत्र लिखने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने खुद ही रेलवे स्टेशन की पार्किंग के अंदर सफाई अभियान चलाया और 15-20 ट्रक कचरा उठवाकर सफाई कराई.
टू व्हीलर पार्किंग ठेकेदार के मुताबिक यात्री लगातार ये शिकायतें कर रहे थे कि वहां गाड़ी खड़ी करने में उन्हें परेशानी हो रही है और गंदगी की वजह से बदबू भी आ रही थी, यही कारण है कि वहां सफाई अभियान चलाया गया.
महिलाओं ने संभाला टू व्हीलर पार्किंग का जिम्मा
अकसर यात्रियों की ये शिकायतें सामने आती थी कि रेलवे स्टेशन में पार्किंग कर्मचारी उनके साथ बदसलूकी करते है. यही कारण है कि पार्किंग ठेकेदार ने पूरी पार्किंग के काम-काज का जिम्मा महिलाओं को सौंप दिया है. पूरे दिन यहां महिला स्टॉफ की अब दिखाई देती है, केवल रात के वक्त ही पुरूष कर्मचारी तैनात किए गए है.