Raipur News: प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर में चोरी का सीमेंट खरीदने का एक सामूहिक मामला सामने आया है. सामूहिक इसलिए क्योंकि 150 रूपए में चोरी का सीमेंट खरीदने वालों की होड़ मच गई. पूरा मामला सिलतरा चौकी के धनेली का है. लेकिन इस मामले में सैटलमेंट की मलाई सिलतरा पुलिस ने काट ली.

 सूत्र बताते है कि दो दिनों पहले थानाक्षेत्र में एक सरदार जी के सीमेंट चोरी होने का मामला सामने आया. सीमेंट को ट्रक ड्राइवर ने प्लांट से लाकर लोगों को ये कहा कि सीमेंट प्लांट से अतिरिक्त लोड हो गया है और मालिक ने उसे बेचने कहा है. धनेली इलाके में जो लोग घर बना रहे थे वो ड्राइवर के झांसे में आ गए और क्षेत्र में सामूहिक रूप से कई लोगों ने चोरी का सीमेंट खरीद लिया.

इसमें दो बड़े खरीददार थे, जिन्होंने 100 और 200 बोरी चोरी का सीमेंट खरीदा. जिन्होंने खरीदा उनसे लल्लूराम डॉट कॉम ने बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि ये सीमेंट उन्होंने 150 रूपए में ड्राइवर से खरीदा है.

इसके बाद जिस सरदार जी का ये सीमेंट था वो सिलतरा चौकी स्टॉफ के साथ इन दो खरीददारों में से एक के पास पहुंचा और चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की आड़ में सेटेलमेंट की बात कही.

चोरी का सीमेंट खरीदने वाले दोनों लोगों से 287 रूपए प्रति बोरी सीमेंट के हिसाब से पेमेंट और 30-30 हजार रूपए पुलिस की सेटलमेंट मनी के नाम पर डील तय हुई और पूरा लेनदेन चौकी के स्टॉफ ने आज मंगलवार को दोपहर 1 से 4 बजे के बीच में किया.

Raipur News: लल्लूराम डॉट कॉम ने की पूरी पड़ताल

पूरा मामला लल्लूराम डॉट कॉम के पास पहुंचा इसके बाद सबसे पहले टीम ने चोरी का सीमेंट खरीदने वाले एक व्यक्ति से बात की. उन्होंने ये स्वीकार किया कि पूरा मामला डील चौकी के स्टॉफ ने तय किया और उन्होंने एक एजेंट के माध्यम से पूरा पेमेंट किया. इस बातचीत के प्रमाण लल्लूराम डॉट कॉम के पास मौजूद है.

इसके बाद टीम तत्काल सिलतरा चौकी पहुंची, चौकी में स्टॉफ से इस संबंध में जानकारी लेने पर किसी को इस सीमेंट चोरी की जानकारी न होने की बात कही गई.

इसके बाद टीम चौकी प्रभारी के पास पहुंची, तो उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी होने की बात कही और उन्होंने कहा कि मामला आया था, लेकिन प्रार्थी इसकी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराना चाह रहा था वो केवल अपने चोरी हुए सीमेंट के पैसे चाह रहा था, इसलिए पेट्रोलिंग टीम भेजी गई थी. चौकी प्रभारी ने ये भी कहा कि सेटलमेंट आपस में हुआ है, यानी सीमेंट मालिक सरदार जी और चोरी का सीमेंट खरीदने वाले दो व्यक्तियों का.

लेकिन लल्लूराम डॉट कॉम ने चौकी प्रभारी को ये बताया कि इस सेटलमेंट में पुलिस की भी अहम भूमिका है और चौकी के स्टॉफ ने 30-30 हजार रूपए दो व्यक्तियों से सेटलमेंट के नाम पर लिए है.

लल्लूराम डॉट कॉम ने चौकी प्रभारी के सामने ही चोरी का सीमेंट खरीदने वाले दोनो लोगों से फोन स्पीकर में रखकर बातचीत की, जिसमें एक स्टॉफ जो सेटलमेंट में शामिल था वह थाने का स्टॉफ था इसकी पुष्टि हुई.

अब सवाल ये है कि इस पूरे मामले में आरोपी कौन है ? ड्राइवर जिसने सीमेंट बेचा और वो पैसे लेकर फरार है, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई अब नहीं होगी. या वो आरोपी हैं जिन्होंने 150 रूपए की लालच में चोरी का सीमेंट खरीदा ? लेकिन उन्हें या लालच महंगी पड़ गई क्योंकि उन्होंने 150 रूपए प्रति बोरी के हिसाब से ड्राइवर को दिए, फिर सीमेंट मालिक को 287 रूपए प्रति बोरी और फिर 30 हजार रूपए पुलिस को सेटलमेंट के लिए! या आरोपी वो हैं जिन्होंने अपनी ड्यूटी न निभाते हुए सेटलमेंट की आड़ में 30-30 हजार रूपए की मलाई काटी.

हालांकि ये पुलिस के लिए जांच का विषय है, जिसके प्रमाण बतौर रिकार्डिंग लल्लूराम डॉट कॉम के पास मौजूद है.