रायपुर में 11 अप्रैल की शाम चिकन बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों, अजय मिरी और साहिल मिरी, में विवाद हिंसक हो गया. अजय ने साहिल को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देकर नुकीली वस्तु से बाएं कंधे पर दो बार हमला किया, जिससे साहिल घायल हो गया. हाथापाई में अजय को भी चोटें आईं. माता-पिता के बीच-बचाव के बावजूद अजय भाग गया. साहिल को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मां की शिकायत पर गुढ़ियारी थाने में FIR दर्ज हुई. पुलिस ने अजय की तलाश शुरू कर दी है.
Raipur News: प्रतीक चौहान. रायपुर. एक साधारण पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब चिकन बांटने को लेकर (chicken dispute) दो भाइयों के बीच झगड़ा (Brother Fight) इतना बढ़ गया कि एक भाई ने दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना 11 अप्रैल की शाम 6 बजे की है, जिसमें छोटे भाई साहिल मिरी उर्फ पिलू को गंभीर चोटें आईं और उसे अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने आरोपी भाई अजय मिरी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में दोनो भाईयों ने एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.


रोजी-मजदूरी करने वाली एक मां ने गुढ़ियारी थाने (Gudhiyari police) में अपनी शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि वह 11 अप्रैल की काम से घर लौटीं. घर में उनके पति प्रेमचंद मिरी और दोनों बेटे- मंझला अजय मिरी और छोटा साहिल मिरी-चिकन बनाने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान चिकन के बंटवारे को लेकर अजय और साहिल के बीच बहस शुरू हो गई. अजय ने कहा, “यह मेरा चिकन है, मैं ज्यादा हिस्सा रखूंगा.” इस बात पर साहिल ने आपत्ति जताई, जिसके बाद अजय ने गाली देकर जान से मारने की धमकी दी.
गाली सुनकर साहिल ने अजय को रोकने की कोशिश की, लेकिन अजय गुस्से में आगबबूला हो गया. उसने अपने पास रखी एक नुकीली वस्तु से साहिल पर हमला कर दिया. अजय ने साहिल के बाएं कंधे के पास दो बार वार किया, जिससे साहिल के बाएं बाजू में चोटें आईं और खून बहने लगा. हाथापाई के दौरान अजय को भी चोटें आईं. मां और पिता प्रेमचंद ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन तब तक अजय मौके से भाग निकला.
पुलिस ने अजय मिरी के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी और गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि अजय की तलाश के लिए एक टीम गठित की गई है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल का मुआयना किया गया है. पुलिस ने यह भी पुष्टि की कि दोनों भाइयों के बीच पहले भी छोटे-मोटे विवाद होते रहे हैं, लेकिन इस बार मामला हिंसक हो गया.