Raipur News: प्रतीक चौहान. रायपुर. रेलवे स्टेशन में आरपीएफ आईजी के दौरे से चंद दिनों पहले ही रायपुर रेलवे स्टेशन ई-रिक्शा आटो चालक और आटो चालक के बीच सवारी को लेकर विवाद हुआ.
जिसमें आटो चालक ने ई-रिक्शा चालक की जमकर पिटाई की. आटो चालक ने अपनी आटो में रखे एक रॉड से भी जमकर हमला किया. हैरानी की बात ये है कि जहां ये घटना हुई वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर ही आरपीएफ थाना मौजूद है.
इसके बाद बड़ी संख्या में आटो चालक जीआरपी थाने पहुंचे. वहीं रायपुर रेलवे स्टेशन के आटो स्टैंड के यूनियन की मनमानी भी यहां सामने आई. यूनियन का कहना है कि यहां बाहरी आटो चालकों को प्रवेश न दिया जाए. लेकिन आरपीएफ के मुताबिक ऐसा कोई नियम नहीं है, जिसके कारण किसी को रेलवे स्टेशन में सवारी लेने से रोका नहीं जा सकता है.
वहीं जीआरपी के मुताबिक मारपीट के संबंध में कोई शिकायत अब तक उन्हें नहीं मिली है. बस बाहरी आटो के प्रवेश और रेलवे स्टेशन में ट्रैफिक व्यवस्था के मद्देनजर शिकायत सौंपी गई है.
RPF आईजी के दौरे से पहले रायपुर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ थाने से 100 मीटर दूर का हाल… @rpfsecrhq @RPF_INDIA @rpfsecrraipur @CG_Police pic.twitter.com/WggYCkLmFd
— Pratik Chauhan (Lalluram.Com) (@pratikchauhan29) April 15, 2023