रायपुर. राजधानी से लगे खरोरा के फरहदा गांव में असामाजिक तत्वों ने भगवान कृष्ण की मूर्ति और गोवर्धन पर्वत को खंडित कर दिया है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. गांव वाले दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. यह घटना रविवार शाम की बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को बड़े पत्थर से तोड़ा है, जिससे भगवान कृष्ण की सिर गायब हो गई है. मूर्ति तोड़े जाने की जानकारी गांव में फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए और देर रात विरोध जताते रहे. इस दौरान पुलिस भीड़ को समझाती रही, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. ग्रामीणों की मांग है कि मूर्ति तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए रात में ही 50 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया था. पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इसके बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक