प्रतीक चौहान. रायपुर. पूर्व की बीजेपी सरकार ने रेलवे की जमीन में एक्सप्रेस- वे बनवाया. इसके लिए बकायदा केबिनेट में एक प्रस्ताव पास हुआ कि एक्सप्रेस-वे की तरफ सड़क में आवाजाही के लिए किसी को भी अनुमित नहीं होगी. तब वहां लोहे की बाउंड्री बनाई गई. लेकिन वर्तमान स्थिति ये है कि यहां कच्ची सड़के बननी शुरू हो गई है और चोरी छिपे यहां अवैध प्लाटिंग भी धड़ल्ले से शुरू हो गई है.
इतना ही नहीं अपने बचे प्लॉट बेचने के लिए La Vista वालों ने प्लॉट को ही रास्ता बना लिया. इतना ही नहीं इसके ठीक बाजू में Rama Greeens नाम से एक बड़ा प्रोजक्ट शुरू है और यहां से भव्य इंट्री गेट की पूरी तैयारी है. हैरानी की बात ये है कि इन दो प्रोजक्ट्स को छोड़ दिया जाए तो इस एक्सप्रेस-वे में सैकड़ों लोग ऐसे है जिन्हें सड़क में आवाजाही के लिए अनुमित चाहिए उन्हें अनुमति नहीं मिल रही है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक उक्त दोनो बड़े बिल्डरों को भी अनुमति नहीं मिली है. लेकिन फिर भी उन्होंने बेखौफ होकर यहां से आने-जाने का रास्ता शुरू कर लिया है.
ये तो हुए वो दो प्रोजेक्टस जिनके लोग यहां से आते-जाते देखे जा सकते है. लेकिन इस क्षेत्र में दर्जनों लोगों के प्लाट्स ऐसे है जिन्होंने मुरूम की कच्ची सड़के बनानी शुरू कर दी है और धीरे-धीरे पूरा रास्ता बनाने की तैयारी है. इसके लिए बकायदा वहां लगे ग्रील काट दिए गए है या पूरे उखाड़ दिए गए है. लेकिन प्रशासन है कि नींद में है. अनुमति के संबंध में रायपुर कलेक्टर ने स्पष्ट कर दिया है कि यहां अनुमति किसी को नहीं दी गई है.