Raipur News:प्रतीक चौहान. रायपुर. लखौली से नया रायपुर होते हुए आरवीएच कॉलोनी तक दूसरी लाईन का काम पूरा हो चुका है. इस ट्रैक में दो दिनों के सफल निरीक्षण के बाद अब ट्रेनें चलनी शुरू हो गई है.

रेलवे के सूत्रों के मुताबिक रेलवे बोर्ड से सीआरएस निरीक्षण के लिए आए हुए थे. जांच-पड़ताल के बाद जब सबकुछ सही पाया गया तो पहले दिन ट्राली और दूसरे दिन स्पीड ट्रायल के बाद इस ट्रैक में अब ट्रेनें चलनी शुरू हो गई है. अभी इस ट्रैक में मालगाड़ी चलाई जा रही है, लेकिन जल्द ही यात्री ट्रेनें भी चलनी शुरू हो जाएगी.

जानकारी के मुताबिक लखौली से रायपुर तक करीब 27 किलोमीटर की नई ट्रैक (डबलिंग) का कार्य किया जाना है. जो आरवीएच कॉलोनी तक पूरा हो चुका है. वहीं 2-3 किलोमीटर का छोटा पैंच बचा है. जिसके बाद से अप और डाउन दोनों ओर से ट्रेनें चल सकेगी.

रेलवे ट्रैक की सैटेलाइट तस्वीरें

ये खबरें भी जरूर पढ़े-