Raipur News: प्रतीक चौहान. रायपुर के एक हॉस्पिटल का वीडियो लल्लूराम डॉट कॉम के पास पहुंचा है. इस वीडियो में एक युवक नवजात बच्चों का चेकअप करते दिखाई दे रहा है. लेकिन आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि ये युवक झोलाछॉप डॉक्टर है. छोलाछाप डॉक्टर नहीं, इसे यदि झोलाछॉप कम्पाउंडर कहे तो भी गलत नहीं होगा, क्योंकि इसने कम्पाउंडरी करने के लिए की जाने वाली पढ़ाई भी नहीं की है, लेकिन अब ये बच्चों के अस्पताल में उन्हें इंजेक्शन और ग्लूकोज चढ़ाने का दावा कर रहा है. ये वीडियो राजधानी रायपुर के बच्चों के अंजली हॉस्पिटल का है और वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति का नाम अखिलेश बघेल है. ये मूलतः देवभोग का रहने वाला बताया जा रहा है.

इस वीडियो के सामने आने के बाद लल्लूराम डॉट कॉम ने इसकी पड़ताल की. टीम अंजली हॉस्पिटल पचपेड़ी नाका पहुंचा. वहां इसकी फोटो दिखाई जाने पर जानकारी मिली की ये इंचार्ज डॉक्टर है. इसके बाद टीम ने इसका नंबर लिया और उनसे बात की. उक्त व्यक्ति मरीज लेकर एक अन्य अस्पताल गया था, वहीं लल्लूराम डॉट कॉम ने बातचीत की.

जिसमें उक्त व्यक्ति ने कबूला कि आर्ट्स का छात्र रहा है और उन्होंने कंपाउंडर से जुड़ी कोई पढ़ाई नहीं की है. हालांकि ये उक्त अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग के लिए गंभीर बात है राजधानी रायपुर के अस्पतालों में ये हाल है, तो दूर दराज के अस्पतालों का हाल तो भगवान भरोसे ही होगा, ये समझा जा सकता है. इस पूरे मामले की लिखित शिकायत कन्हैया मांझी नाम के व्यक्ति ने  सीएमओ रायपुर से की है.

आप देखें दोनो वीडियो

https://www.instagram.com/p/C5gNvF4NdMu/
https://www.facebook.com/pratik.chauhan.5/videos/6729595810473492