Raipur News : नितिन नामदेव, रायपुर. राजधानी रायपुर के बैजनाथ पारा इलाके में सोमवार रात एक युवक ने अपने तेज रफ्तार स्कॉर्पियों से जमकर उत्पात मचाया है. इस दौरान कार ने कई खड़ी वाहनों को टक्कर भी मारी. वहां मौजूद लोग बाल-बाल बचे. एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें काली रंग की स्कॉर्पियों नजर आ रही है. यह सीसीटीवी फुटेज घटना से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : Raipur News : सफाई में लापरवाही पर एक्शन, एजेंसी का ठेका निरस्त

जानकारी के मुताबिक, यूथ कांग्रेस का प्रदेश सचिव राहुल ठाकुर अपने साथियों के साथ कार में मौजूद था. उन्होंने बैजनाथ पारा में तेज रफ्तार से स्कॉर्पियों चलाते हुए जमकर उत्पात मचाया. कई वाहनों को टक्कर मारी. जिसके बाद रहवासियों ने राहुल और उसके साथियों को जमकर पीटा. किसी तरह राहुल और उसके साथी कार समेत मौके से भाग निकले.

घटना से आक्रोशित लोगों ने देर रात शिकायत करने कोतवाली पुलिस थाना पहुंचे. पुलिस ने राहुल ठाकुर और पारस वाधवा को हिरासत में लिया है.

आरोपी राहुल ठाकुर नहीं है कांग्रेस पदाधिकारी : संचार प्रमुख सुशील शुक्ला

राहुल ठाकुर को पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस के मीडिया प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि अधिकृत तौर पर राहुल ठाकुर नाम का व्यक्ति कांग्रेस की किसी विंग का पदाधिकारी नहीं है. वो अभी कांग्रेस सदस्य भी नहीं है. कोई भी व्यक्ति, जो किसी भी राजनैतिक दल का हो, कानून का उल्लंघन किए जाने पर कारवाई होनी चाहिए.

देखें वीडियो

बता दें कि 28 जुलाई, 2024 को राहुल ठाकुर अपने दोस्तों के साथ रात साढ़े 11 बजे वुड आइलैंड रेस्टोरेंट सेरीखेडी गया था. जहां खाना खाने के बाद होटल में किसी बात पर रेस्टोरेंट स्टाफ से विवाद हो गया. दोनों पक्षों में गाली-गलौज के बाद वह वहां से चले गए. जिसके बाद 29 जुलाई को शाम साढ़े 4 से 5 बजे के बीच राहुल ठाकुर अपने 10 से 15 लड़कों के साथ वुडलैंड रेस्टोरेंट पहुंचा. आरोपी रेस्टोरेंट के अंदर घुसते ही गाली-गलौज करते हुए स्टॉफ को खोजने लगे. इस बीच उन्होंने रेस्टोरेंट में रखे सोफा, कुर्सी, कांच, ड्रेसिंग, टीवी, फ्रिज, सीसीटीवी कैमरा समेत डीजे के सिस्टम में जमकर तोड़फोड़ की. तोड़फोड़ के बाद ज्यादातर स्टाफ डर के मारे रेस्टोरेंट से भाग गए. इस मामले में रेस्टोरेंट मैनेजर की शिकायत पर राहुल ठाकुर, प्रथम चौधरी समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था.