Raipur NIT student commits suicide: रायपुर. राजधानी के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) में पढ़ने वाली छात्रा ने अपने हाॅस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह घटना एक फरवरी की है. बताया जा रहा कि 22 साल की छात्रा आंध्रप्रदेश की रहने वाली है.

आजाद चौक थाना सीएसपी मयंक गुर्जर ने बताया कि एक फरवरी को लाश्या नाम की युवती ने सुसाइड की है. वह इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट में थी. उसने अपने केके हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दी है. मामले की विवेचना जारी है. अभी तक जो तथ्य सामने आए हैं उसके हिसाब से उसकी तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी.

सीएसपी ने बताया कि उसे फैशन डिजाइनिंग में काफी इंटरेस्ट था और फैशन डिजाइनिंग के लिए वह 2 साल के लिए बाहर चली गई थी. घर वालों ने परेशान किया, ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आए हैं. अभी तक पीएम रिपोर्ट नहीं आई है. जैसे ही पीएम रिपोर्ट आएगी और भी तथ्य सामने आएंगे.

इसे भी पढ़ें – CG में दवाओं की कालाबाजारी पर कार्रवाई : टीम ने 4 स्थानों से जब्त की 10 करोड़ की दवाइयां, आयुर्वेदिक दवा के नाम पर बेच रहे थे एलोपैथिक

उत्तरी हवा से CG में लुढ़का पारा : कई जिलों में 10 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा, अंबिकापुर में सबसे ज्यादा ठंड

काम में लापरवाही, अफसरों पर भी गिर सकती है गाज : शिक्षकों के निलंबन के बाद कलेक्टर ने BEO और BRC को जारी किया नोटिस, तीन दिन के भीतर मांग जवाब

गुमशुदा ग्रामीण का तीन माह बाद जंगल में मिला कंकाल, पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…