हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के सरस्वती नगर थाना इलाके के एक घर में पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर सट्टा-पट्टी लिखते पुराने निगरानी बदमाश अशोक उर्फ कन्नू नत्थानी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से सट्टा-पट्टी समेत 25 हजार नगदी बरामद हुआ है.
दरअसल सरस्वती नगर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम देर शाम भ्रमण पर रवाना हुई थी. तभी जगन्नाथ चौक कोटा के पास मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बिजली आफिस के पीछे वाटिका नगर में कोई व्यक्ति सट्टा-पट्टी लिख रहा है. सूचना के आधार पर वाटिका नगर में पुलिस ने रेड मारा, तो एक व्यक्ति सट्टा-पट्टी लिखते मिला. जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अशोक उर्फ कन्नु नत्थानी बताया. आरोपी के पास से कल्याण का तीन नग सट्टा-पट्टी और नगद 25 हजार रुपए जब्त किया गया है.