सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजनीति में आज भी कई ऐसे लोग हैं, जो मानवता दिखाकर दूसरों की मदद कर रहे हैं. वरना इस महामारी के दौर में अपना भी पराए हो गए हैं. दरअसल विदेश में रहकर देश की सेवा कर रहे नेवी अफसर की एक अपील पर नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे ने मानवता दिखाते हुए उनके कोरोना संक्रमित बूढ़े माता-पिता की मदद के लिए आगे आए और अस्पताल में भर्ती कराया. कोविड हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद दंपत्ति की हालात स्थिर है.

नगर पालिका निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने बताया कि उनके पेसबुक पेज पर प्रशांत कुमार का मैसेज आया था कि वो नेवी के अफसर और विदेश में है. उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता कोरोना पॉजिटिव और रायपुर के गायत्री नगर में रहते हैं. पिछले तीन दिन उनको कोई मदद नहीं मिली है. उनका छोटा भाई है, लेकिन भी भी मुंबई में रहता है.

नेवी के जवान के इस संदेश पर प्रमोद दुबे ने उनके माता-पिता को काफी मशक्कत के बाद रायपुर के मेडिकल कॉलेज में बने कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. आज वो दोनों ठीक है और उनका दूसरे बेटा मुंबई से आकर उनकी देखभाल कर रहा है. सभापति ने मेकाहारा के ड़ॉक्टरों और जनसंपर्क के संचालक तारण सिंहा को धन्यवाद दिया.

कोविड हॉस्पिटल के आईसीयू इंचार्ज डॉ. सुंदरानी ने बताया कि कल प्रमोद दुबे मरीज को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे थे. कोरोना मरीजों को भर्ती कराया गया है. अभी उनकी हालात स्थिर है. एचडीयू में भर्ती हैं औऱ लगातार निगरानी में है.