नागेन्द्र निषाद,अभनपुर। रायपुर जिले के अभनपुर में एक महिला के साथ ठगी हुई है. महिला के बगैर जानकारी के उसके बैंक खाते से अज्ञात शख्स ने 1 लाख 55 हजार रुपए निकाल लिए. घटना की शिकायत महिला ने थाने में दर्ज कराई है.
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला बी. पद्मावती अभनपुर के वार्ड क्रमांक 9 की रहने वाली है. महिला का अभनपुर के इंडियन बैंक में खाता है. जिसमें उन्होंने 15 महीने तक लेन-देन नहीं किया. अक्टूबर महीने में उन्होंने बैंक जाकर स्टेटमेंट चेक किया, तो उन्हें मालूम हुआ कि उनके खाते में जमा कुल 1 लाख 60 हजार रुपए में से 1 लाख 55 हजार रुपए किसी ने 3 जून 2019 से 3 सितंबर 2020 तक उनके मोबाइल नंबर और ओटीपी का उपयोग कर निकाल लिया हैं.
उक्त रकम ना तो महिला निकाली है और ना ही राशि आहरण की सूचना कभी उनके मोबाइल पर आई. इसके बाद वे बाहर चली गईं. लिहाजा आज वापस आने पर उन्होंने अभनपुर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 420 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है.