टुकेश्वर लोधी,आरंग। रायपुर जिले के आरंग के वार्ड क्रमांक 14 में प्रशासन ने 40 एकड़ शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है. लोगों ने शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर खेत बना लिया था, उस खेत में फसल उगा रहे थे. फसल कट जाने के बाद आज प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है. कलेक्टर एस भारती दासन के निर्देश पर आरंग एसडीएम विनायक शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है.

एसडीएम विनायक शर्मा ने कहा कि आरंग नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत वर्तमान समय में सैकड़ों एकड़ शासकीय जमीन पर लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा किया था. शासन और रायपुर कलेक्टर के निर्देश पर आज आरंग के वार्ड नं 14 में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान शासकीय जमीन पर लाल ध्वज लगाया गया है. इसके बाद कोई भी व्यक्ति इस पर दोबारा अतिक्रमण करता है, तो उसके विरुद्ध दण्डनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

इसके अलावा आरंग क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा और अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान आरंग तहसीलदार नरेंद्र बंजारा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ शर्मा सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहे.