रायपुर। छत्तीसगढ़ ऑर्थोप्लास्टी एसोसिएशन, रायपुरऑर्थोपेडिक सोसायटी और इंडियन ऑर्थोप्लास्टी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान से 6 जुलाई को होटल हयात में एक दिवसीय “रायपुर ऑर्थोप्लास्टी कान्फ्रेंस” का आयोजन होने जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Raipur Railway News: अब तक जो नहीं हुआ वो किया GRP ने… 75 परिवारों के चेहरे पर लौटी खुशियां

श्री नारायणा हॉस्पिटल के सुप्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि इस कान्फ्रेंस में Complex TKR in Valgus Knee और Rheumatoid Arthritis जैसे विषयों पर प्रजेंटेशन होगा. इसके साथ ही साथ छत्तीसगढ़ एवं अन्य प्रांतों के 150 से भी ज्यादा ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञों के समक्ष श्री नारायणा हॉस्पिटल के रोबोटिक ज्वाइन्ट नीं रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ प्रीतम अग्रवाल एवं डॉ प्रदीप पटेल द्वारा संयुक्त रूप से लाइव रोबोटिक पार्शियल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी का सेशन भी रखा गया है.

इस विधा की नई-नई टेक्निक्स को साझा करने के उद्देश्य से, इस कान्फ्रेंस में देश के सुविख्यात ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ.भरत मोदी, डॉ.प्रो. चंद्रशेखर यादव, डॉ दिव्यांशु गोयल, डॉ. अमित सिंह एवं डॉ. क्षितिज मोदी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.